
6 करोड़ रुपये में बिका 'टाइटैनिक' का यादगार दरवाजा, तो फिर छिड़ी 25 साल पुरानी बहस
AajTak
'टाइटैनिक' जितनी रोमांटिक कहने थी, उसका क्लाइमेक्स उतना ही ट्रैजिक था. इस सीन में जैक का किरदार, अपनी प्रेमिका रोज को बर्फीले पानी के बीच लकड़ी के एक दरवाजे जैसी चीज पर लिटाकर उसकी जान मचा लेता है. अब इस दरवाजे की नीलामी हुई है और एक पुरानी बहस जिंदा हो गई है.
सिनेमा में जब भी लव स्टोरीज की बात आती है, 'टाइटैनिक' का नाम लोगों को अपने आप याद आ जाता है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले जेम्स कैमरून की ये फिल्म दुनिया की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज में से एक है. केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो के निभाए किरदार, जैक और रोज आज भी लोगों की याददाश्त में उतने ही ताजा हैं, जितने 1997 में थे.
सिनेमा की ग्रेटेस्ट लव स्टोरीज में शामिल 'टाइटैनिक' जितनी रोमांटिक कहानी लेकर आई थी. इसका अंत भी उतना ही ट्रैजिक था. दुनिया का सबसे बड़ा शिप डूबने के बाद, उसमें सवार दो प्रेमी पानी में डूब रहे हैं. जैक अपनी प्रेमिका को बचाने की हर कोशिश कर रहा है और समंदर के पानी पर तैर रहे लकड़ी के एक 'दरवाजे' पर चढ़ा देता है.
रोज बच जाती है और बर्फीले पानी में गले तक डूबा जैक कुछ घंटे बाद दुनिया से विदा ले लेता है. इस ट्रैजिक रोमांस का हिस्सा बना लकड़ी का वो 'दरवाजा' अब नीलाम हो चुका है और इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
भारी कीमत में नीलाम हुआ 'टाइटैनिक' का यादगार प्रॉप
'टाइटैनिक' में रोज की जान बचाने वाले जिस प्रॉप को लोग अक्सर दरवाजा समझते हैं, वो असल में बालसा की लकड़ी का एक पैनल था जो फिल्म में शिप की फर्स्ट क्लास लाउन्ज की एंट्रेंस का हिस्सा था.
टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इस पैनल को नीलाम किया गया और 'टाइटैनिक' के सुपरफैन ने इसे 718,750 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी की लिस्टिंग में इसकी जो डिटेल बताई गई, वो कहती है कि फिल्म में दिखा लकड़ी का ये पैनल, रियल टाइटैनिक के मलबे में मिले सही-सलामत टुकड़ों में से एक पर बेस्ड था. 'टाइटैनिक' फिल्म के इस प्रॉप की नीलामी के साथ ही फैन्स में 25 साल से भी ज्यादा पुरानी एक बहस फिर से शुरू होने लगी है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











