
'55 सेकंड में आमिर खान ने उस दिन जो किया था, उससे मेरा नजरिया बदल गया', बोले अली फजल
AajTak
एक्टर अली फजल ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली, आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने सुपरस्टार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों के अलावा सभी कामों में भी काफी टैलेंटेड माने जाते हैं. उनके तेज दिमाग के कई किस्से लोगों ने सुने हैं. उन्होंने इस बात का प्रूफ भी कई बार पब्लिक में दिया है. एक्टर अली फजल भी आमिर के तेज दिमाग के मुरीद हैं.
अली ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उनका फिल्म में छोटा लेकिन बेहद अहम रोल था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली ने आमिर खान के साथ बिताए पलों के बारे में बात की.
'आमिर खान के कारण किताबों का शौक पैदा हुआ'
अली ने बताया कि वो आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे, जिसके बाद उन्होंने भी किताबें पढ़नी शुरू की. वो बताते हैं, 'मैं आमिर खान को देखता था, उस उम्र में भी वो सीखने की चाह रखते थे. वो हर समय अपने दिमाग को चलाते रहते थे. जीवन में काफी समय के बाद मुझे किताबे पढ़ने का चस्का चढ़ा सिर्फ उनकी वजह से.'
अली ने आगे एक मजेदार किस्सा भी सुनाया जिसमें आमिर खान ने उन्हें चंद लमहों में रूबिक्स क्यूब गेम में हरा दिया था. अली ने बताया कि उन्हें रूबिक्स क्यूब सुलझाने का काफी शौक है. वो अपने मुताबिक काफी तेजी से उसे सुलझा सकते थे, तबतक जब वो आमिर खान से नहीं मिले थे.
'सिर्फ 55 सेकंड में रूबिक्स क्यूब सॉल्व कर दिया'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











