
'32 साल साथ काम किया...उम्मीद नहीं थी', परेश रावल संग विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से एग्जिट क्यों लिया इसका सही जवाब हर कोई तलाश रहा है. अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा तक ठोक दिया था. इसके बाद ये अनबन विवाद का रूप ले चुका है. अब इस पूरे मामले पर अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
हेरा फेरी 3 पर विवाद गहरा चुका है. अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच न सिर्फ दूरियां बढ़ी हैं बल्कि मामला कोर्ट तक भी जा चुका है. हाल ही में अक्षय की हाउसफुल 5 का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां एक्टर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी. हालांकि अक्षय ने साफ तौर से कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर जता दिया कि मामला बेहद गंभीर हो चुका है.
एक्टर ने अपनी बातों से जाहिर किया कि परेश रावल से हुई इस अनबन का सॉल्यूशन कोर्ट से ही मिल सकता है. अब आपसी समझ से बातों की कोई गुंजाइश नहीं है. उनके चेहरे पर इसका दुख साफ जाहिर होता दिखा. बावजूद इसके वो परेश के खिलाफ कुछ गलत बात सुनना पसंद नहीं करेंगे.
अक्षय हुए आहत
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय बोले- अपने को-स्टार के लिए किसी भी बेवकूफी भरे शब्द की मैं उम्मीद नहीं करता और ना ही पसंद करता हूं. ये सही नहीं है. मैंने उनके साथ 32 साल से काम किया है. हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. जो भी कुछ है, मैं नहीं मानता कि ये वो जगह है जहां इस बारे में बात की जानी चाहिए. जो भी कुछ हुआ है वो बहुत सीरियस मैटर है, उसे कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए. वही सही जगह है. तो मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मुझे और कुछ कहना चाहिए.
हेरा फेरी पर गहराया विवाद
बता दें, परेश ने हेरा फेरी 3 से प्रोमो शूट होने के बाद एग्जिट ले लिया था. वो साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे. कहा गया कि वो 25 करोड़ फीस और फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा चाहते थे. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई. जिसके बाद अक्षय ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा दायर किया. एक्टर के मुताबिक परेश के बिना जानकारी दिए अचानक बाहर हो जाने से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी रिवील किया था कि परेश के एग्जिट लेने से अक्षय बेहद इमोशनल हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.













