
30M फैंडम-सलमान संग कनेक्शन, फिर भी फेल हुए आवेज दरबार, कहां हुई चूक?
AajTak
आवेज दरबार जब बिग बॉस-19 में आए थे तो लगा था कि वो शो में तहलका मचा देंगे. फैंस का दिल जीतेंगे. मगर आवेज ने सिर्फ बोर किया. वो ना खुद के लिए स्टैंड ले पाए और ना गेम में एक्टिव हो पाए. आइए जानते हैं आवेज के एविक्शन की बड़ी वजहें...
बिग बॉस में हर साल कुछ सेलेब्स अपने तगड़े फैंडम के साथ एंट्री करते हैं. मगर शो में आते ही वो फुस्स पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही इस बार मशहूर इंफ्लुएंसर आवेज दरबार के साथ भी देखने को मिला. आवेज शो में आए तो बडे़ जोश के साथ थे, मगर वो बैकग्राउंड कैरेक्टर बनकर ही रह गए. आवेज अब शो से बाहर हो चुके हैं. आवेज के बेघर होने को कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके एविक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. आखिर आवेज से चूक कहां हुई? आइए जानते हैं...
बिग बॉस में क्यों नहीं चला आवेज का जादू?
आवेज दरबार कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आवेज के वीडियोज ट्रेंड करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आवेज की तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते उन्हें बिग बॉस में एंट्री दी गई थी, क्योंकि मेकर्स को लगा था कि आवेज के आने से उनके लाखों फैंस शो से जुड़ेंगे, जिससे शो की टीआरपी को फायदा मिलेगा. लेकिन अफसोस ऐसा कुछ हुआ नहीं.
आवेज शो में कुछ कर ही नहीं पाए. उन्होंने कभी फ्रंट फुट पर आकर गेम नहीं खेला. घर में आवेज का कोई मुद्दा नहीं दिखा. कोई उनसे भिड़ना भी चाहता था तो वो पलटकर कोई जवाब नहीं देते थे. इस वजह से आवेज को स्क्रीनटाइम तक मिलना बंद हो गया था. वो सिर्फ बैकग्राउंड में बैठे नजर आते थे.
शो में आवेज की पर्सनैलिटी काफी कमजोर नजर आई. जब उनके किरदार पर सवाल उठे, तब भी आवेज ने उस चीज पर स्टैंड नहीं लिया. वो सिर्फ रोने लगे. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आवेज कम से कम अपने लिए तो स्टैंड लेंगे, मगर अफसोस आवेज ने लड़ाई से पहले ही हार मान ली.
तगड़ा फैंडम-सलमान की सलाह भी क्यों काम नहीं आई?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












