
29 साल बड़े शख्स से सगाई, पैदा होते ही जिंदा दफनाया... Bigg Boss कंटेस्टेंट की कहानी सुन चौंक जाएंगे
AajTak
गुलाबो सपेरा ने बिग बॉस में अपने जन्म की खौफनाक कहानी सुनाई थी. जब पूरे देश के सामने गुलाबो का दर्द झलका तो सबकी आंखें नम हो गई थी. गुलाबो को पैदा होते ही जिंदा दफनाने की कोशिश हुई थी. पर किसी तरह से गुलाबो के पेरेंट्स उनकी जान बचाने में सफल हुए थे. गुबालो सपेरा आज मशहूर सेलेब्रिटी डांसर हैं.
रियलिटी शो बिग बॉस तो आप खूब देख रहे होंगे. लेकिन क्या आप शो में शामिल हुई एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं, जिसने जिंदगी जीने के लिए काफी सर्वाइव किया. एक ऐसी कहानी जिसे सुन आप सिहर उठेंगे. ये कहानी है वर्ल्ड फेमस डांसर गुलाबो सपेरा की. उन्होंने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. दूसरे हफ्ते में ही गुलाबो एविक्ट हो गई थीं. वे शो तो नहीं जीत पाई थीं मगर दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब हुईं.
गुलाबो की कहानी सुन चौंक जाएंगे
पद्म श्री सम्मानित गुलाबो के संघर्ष की दास्तां पैदा होते ही शुरू हो गई थी. कालबेलिया समाज से ताल्लुक रखने वाली गुलाबो ने बिग बॉस में अपने जन्म की खौफनाक कहानी सुनाई थी. जब पूरे देश के सामने गुलाबो का दर्द झलका तो सबकी आंखें नम हो गई थी. 1973 में जन्मीं गुलाबो अपने पेरेंट्स की 7वीं संतान हैं. गुलाबो को पैदा होते ही जिंदा दफनाने की कोशिश हुई थी. सोचिए ऐसा भयावह काम करने वालों की मानसिकता कितनी विकृत होगी. पर किसी तरह से गुलाबो के पेरेंट्स उनकी जान बचाने में सफल हुए थे. जिंदगी में इतना कुछ झेलने वाली गुबालो सपेरा आज मशहूर सेलेब्रिटी डांसर हैं. 2016 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. 2021 में उन्हें भारत गौरव अवॉर्ड भी मिला था.
आपको मालूम है गुलाबो की कहानी?
अपनी कहानी बताते हुए गुलाबो सपेरा ने बताया था कि उनका जन्म धनतेरस के दिन हुआ था. जब वे पैदा हुईं तो पिता घर पर नहीं थे. उनके जन्म के बाद औरतों ने कहा इसकी तो पहले से 3 बेटियां हैं अब एक और हो गई, ये हमारे समाज के रूल के खिलाफ भी है. उनकी मां को बिना बताए कि लड़का हुआ है या लड़की, गुलाबो को दाई ने जंगल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया. मां खूब रोईं और औरतों के सामने गिड़गिड़ाते हुए पूछा कि उनकी बेटी को कहां गाड़ा है? पर किसी ने नहीं बताया. उल्टा औरतें धमाका कर चली गईं.
जब मरते मरते बचीं गुलाबो सपेरा

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











