
28 साल बाद क्यों वायरल है बॉबी देओल का गाना? क्या है आर्यन की सीरीज से इसका कनेक्शन
AajTak
बॉबी देओल की 1997 में आई फिल्म 'गुप्त' का गाना 'दुनिया हसीनों का मेला' सोशल मीडिया पर 28 साल बाद दोबारा ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की रिलीज के बाद कई मिलियन नए व्यूज आ चुके हैं.
बॉबी देओल एक बार फिर इंटरनेट पर छाने में कामयाब हुए हैं. आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनकी शानदार परफॉरमेंस ने फैंस का दिल जीता. वैसे तो इस सीरीज के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन इंटरनेट पर अचानक बॉबी देओल का 28 साल पुराना गाना 'दुनिया हसीनों का मेला' धड़ल्ले से फैल रहा है.
आखिर क्यों बॉबी देओल का 28 साल पुराना गाना हो रहा वायरल?
बॉबी देओल की 1997 में आई फिल्म गुप्त का हिट पार्टी सॉन्ग 'दुनिया हसीनों का मेला' आज अचानक हर तरफ सुना जा रहा है. इंस्टाग्राम, म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर इसे जमकर वायरल किया जा रहा है. ऐसे में ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि आखिर क्यों 28 साल पुराना गाना आज के समय में भी अचानक छा रहा है. वैसे जिन लोगों ने आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखी है, उन्हें इसका जवाब पता होगा.
यहां सुनिए दुनिया हसीनों का मेला का ओरिजिनल वर्जन:
लेकिन जिन लोगों ने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है, उनके लिए ये एक मिस्ट्री जैसी बन गई है. दरअसल, शो में बॉबी देओल अजय तलवार का रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें वो बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. शो की शुरुआत में 'दुनिया हसीनों का मेला' गाना पहली बार सुना गया था जब बॉबी की एंट्री हुई थी. लेकिन इसका असली मतलब तब सामने आया, जब क्लाइमैक्स में ये गाना ने एक हैरान करने वाला ट्विस्ट लिया.
यहां देखें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिखाया रीक्रिएटेड वर्जन:













