
2024 में लोगों ने जमकर की वाहन खरीदारी! FADA के मुताबिक देशभर में बिकी 2.61 करोड़ गाड़ियां
AajTak
Vehicle sales in 2024: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक वाहनों की बिक्री मामले में साल 2024 काफी शानदार रहा है. आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 2.61 करोड़ वाहनों की बिक्री हुई है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) द्वारा साल 2024 में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल (CV), पैसेंजर व्हीकल (PV) और ट्रैक्टर की बिक्री के आंकड़े जारी किए है. जिसके मुताबिक साल 2024 में गुजरात में 18,94,740 वाहन तो पूरे देश में 2,61,07,679 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. यानी साल 2024 में देशभर में वाहनों की हुई ब्रिक्री में 9.11 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई है.
FADA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में साल 2024 में 18,94,740 वाहन की बिक्री हुई है, जो की साल 2023 के मुकाबले 4.35 प्रतिशत अधिक है. इन वाहनों में 12,73,428 टू व्हीलर, 81,788 थ्री व्हीलर, 81,442 कमर्शियल व्हीकल (CV), 3,57,788 पैसेंजर व्हीकल (PV) और 1,00,294 ट्रैक्टर शामिल है.
साल 2024 के दौरान देशभर में बिके वाहनों की बात करें तो FADA के मुताबिक साल 2024 में देशभर में साल 2023 के मुकाबले 21,79,386 वाहन ज़्यादा बिके है. साल 2024 में देशभर में 2,61,07,679 वाहनों की बिक्री हुई है, जो साल 2023 के मुकाबले 9.11 प्रतिशत अधिक है. जिनमें 1,89,12,959 टू व्हीलर, 12,21,909 थ्री व्हीलर, 10,04,856 कमर्शियल व्हीकल (CV), 40,73,843 पैसेंजर व्हीकल (PV) और 8,94,112 ट्रेक्टर शामिल है.
देशभर में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 के दौरान टू और थ्री व्हीलर की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. इनमें सबसे अधिक 10.78 प्रतिशत की वृद्धि टू व्हीलर की बिक्री में दर्ज की गई है, इसके बाद 10.49 प्रतिशत की वृद्धि थ्री व्हीलर की बिक्री में देखने को मिली है.
वाहनों की बिक्री मामले में साल 2024 शानदार रहा. गुजरात की बात करे तो दिसंबर 2024 में वाहनों की बिक्री साल 2023 के मुकाबले 14.13 प्रतिशत बढ गई. मात्र गुजरात में 1,50,035 वाहनों की बिक्री सिर्फ दिसंबर 2024 के दौरान हुई है. जिसमें सबसे अधिक 158.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,144 ट्रैक्टर की बिक्री हुई है.

Google Pixel 10a के फीचर्स लीक हुए हैं. ये फोन जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने Pixel 9a को इस साल मार्च में लॉन्च किया था. अपकमिंग पिक्सल फोन के सभी फीचर्स लीक हुए हैं, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, 5100mAh की बैटरी और Tensor G4 प्रोसेसर दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

Aaj 12 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 12 दिसंबर 2025, दिन-शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि दोपहर 14.56 बजे तक फिर नवमी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में सुबह 10.20 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.36 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.57 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.











