
2022 में 22 साल पुरानी हो जाएंगी ये 22 फिल्में, क्या आपने देखीं?
AajTak
यूं तो बॉलीवुड हमें कई दशकों से बढ़िया फिल्में देता आ रहा है, लेकिन साल 2000 अपने आप में अलग ही था. सालभर में 100 से ज्यादा फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड ने 2000 में भी कई बेहतरीन, मजेदार और रोमांचक फिल्मों को बनाकर रिलीज किया और दर्शकों के दिल जीत लिये. लेकिन एक चीज जिसपर विश्वास करना आपके लिए अभी भी मुश्किल होगा वो यह है कि आपकी और हमारी कई फेवरेट फिल्में साल 2022 में 22 साल पुरानी होने जा रही हैं.
यूं तो बॉलीवुड हमें कई दशकों से बढ़िया फिल्में देता आ रहा है, लेकिन साल 2000 अपने आप में अलग ही था. सालभर में 100 से ज्यादा फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड ने 2000 में भी कई बेहतरीन, मजेदार और रोमांचक फिल्मों को बनाकर रिलीज किया और दर्शकों के दिल जीत लिये. लेकिन एक चीज जिसपर विश्वास करना आपके लिए अभी भी मुश्किल होगा वो यह है कि आपकी और हमारी कई फेवरेट फिल्में साल 2022 में 22 साल पुरानी होने जा रही हैं.
मोहब्बतें

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












