
2022 तक सबको घर का पीएम मोदी का था वादा, डेडलाइन करीब लेकिन टारगेट अभी दूर!
AajTak
मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में 2022 तक सबको घर मुहैया कराने का टारगेट भी शामिल है. 2015 में तय किए गए 5 करोड़ घरों के लक्ष्य को घटाने के बावजूद ये लक्ष्य हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गया है.
मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में 2022 तक सबको घर मुहैया कराने का टारगेट भी शामिल है. 2015 में तय किए गए 5 करोड़ घरों के लक्ष्य को घटाने के बावजूद ये लक्ष्य हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. रिसर्च एजेंसी ICRA का दावा है कि मौजूदा रफ्तार के दम पर ये मिशन अगले साल तक पूरा नहीं होगा. (Photo: Getty Images) मोदी सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं के पूरा होने का टारगेट 2022 है. किसानों की आय दोगुनी करना हो या फिर सबका घर का सपना पूरा करने का लक्ष्य हो सबका साल एक ही है. आजादी का 75वां साल यानी 2022, लेकिन 2022 में सबको घर मुहैया कराने का ये टारगेट पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. वो भी तब जबकि सरकार 2015 के असल लक्ष्य के मुकाबले घरों की संख्या को काफी कम कर चुकी है. दरअसल, सरकार ने हाउसिंग फॉर ऑल का टारगेट 2015 में तय किया था. इसके मुताबिक 2022 तक देशभर में 5 करोड़ घर बनाए जाने थे. इनमें से 3 करोड़ ग्रामीण इलाकों में और 2 करोड़ शहरी क्षेत्रों में बनने थे. (Photo: Getty Images)More Related News













