
2021 रहा Crypto का साल, इस भारतीय कंपनी ने 3.27 लाख करोड़ का किया कारोबार!
AajTak
Wazirx के आंकड़ों के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म से पिछले 6 महीने में 47 फीसदी ग्राहक जुड़े हैं. बिटकॉइन के साथ ही Shiba Inu, Doge Coin, Wazirx Token और Matic ने 2021 में Wazirx प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कारोबार किया.
भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Wazirx ने 2021 में रिकॉर्ड 43 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख 27 हजार करोड़ का ट्रेडिंग वॉल्यूम किया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 1,735 फीसदी की वृद्धि है. गुरुवार को Wazirx की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म के यूजर की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गई है.
More Related News













