
20 Years of Lagaan: चार बार सुनी कहानी, दो साल कराया इंतजार, तब जाकर आमिर ने लगान के लिए बोला था हां
AajTak
लगान के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान ने इंटरव्यू में अपने इमोशन्स शेयर किए. एक्टर ने बताया कि उन्होंने 4 बार लगान की कहानी सुनी. 2 साल टालता रहा. फिर आशुतोष को फिल्म के लिए हां बोला.
ऑस्कर नॉमिनेटेड साल 2001 में आई सुपर हिट फिल्म लगान को रिलीज हुए हो गए है पूरे 20 साल. आजतक से खास बातचीत में आमिर ने सुनाए फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से और बताया क्या है उनकी फिल्म लगान से जुड़ी सबसे स्पेशल मेमोरी. लगान जैसी फिल्म सोच कर नहीं बनती बस बन जाती है-More Related News













