
17 साल छोटी लड़की से एक्टर ने रचाई शादी, रिश्ते के खिलाफ था परिवार, मनाने में लगे 2 साल
AajTak
एक्टर मनीष चौधरी और उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने अपनी गैर-पारंपरिक प्रेम कहानी शेयर की. दोनों की उम्र में 17 साल का अंतर है. दोनों की मुलाकात थिएटर में हुई थी और शादी 2023 में हुई. श्रुति को अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाने में दो साल लगे थे.
मनीष चौधरी को हाल ही में आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था. फ्रेडी सोडावाला के किरदार में मनीष ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता. मनीष, फिल्म इंडस्ट्री में 2000 के दशक की शुरुआत से एक्टिव हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीष और उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने अपनी गैर-पारंपरिक प्रेम कहानी के बारे में बात की. दोनों की उम्र में 17 साल का फासला है. मनीष के लिए उम्र का अंतर मायने नहीं रखता था, लेकिन श्रुति को अपने माता-पिता को इस रिश्ते के लिए मनाने में दो साल लगे थे. कपल ने 2023 में शादी की थी.
पत्नी से 17 साल बड़े हैं मनीष
हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में श्रुति ने मनीष के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. दोनों एक थिएटर में मिले थे. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश थी कि मुझे मुंबई में कोई ऐसा मिला जो मेरे जैसी ही तरंग पर था. शुरुआत से ही मैं बहुत बार आई लव यू कहती थी. मुझे इसे मनीष को कहने में थोड़ा समय लगा.' उम्र के अंतर के बारे में बात करते हुए श्रुति ने बताया, 'हमारे बीच 17 साल का फासला है. मुझे लगता है जब मैंने उनसे पूछा कि आपकी उम्र कितनी है? और फिर उन्होंने बताया, तो मैंने कहा था- सचमुच? मुझे पता था कि उम्र में अंतर है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि कितना. मनीष ने कहा था- उम्र ने मुझे कभी परेशान नहीं किया.'
श्रुति मिश्रा ने कहा कि उम्र के अंतर के बावजूद, उन्हें पता था कि वे लंबे समय तक साथ रहेंगे. वो बोलीं, 'मुझे लगता है कि मनीष और मेरी पहली बातचीत में से एक यह थी कि सुनो मुझे उम्र के अंतर के बारे में नहीं पता. लेकिन मुझे लगता है कि हमें बहुत लंबे समय तक साथ रहना है और मुझे उम्र के अंतर की परवाह नहीं है. तुम्हें मुझसे ज्यादा जीना होगा क्योंकि मैं एक दिन भी तुम्हारे बिना नहीं रहने वाली, इसलिए मैं पहले जाऊंगी और तुम रहोगे.'
परिवार को मनाने में लगे दो साल
श्रुति ने बताया कि उन्हें अपने परिवार को मनाने में दो साल लगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने परिवार को यह समझाने में कुछ साल लगे कि यही वह शख्स है जिससे मैं शादी करूंगी, वरना मैं शादी नहीं करूंगी. सभी को शांतिपूर्वक मनाने में लगभग दो साल लगे.' उन्होंने प्रपोजल के बारे में भी बात की, जिसमें श्रुति ने बताया कि यह सबसे 'सुस्त प्रपोजल' था. उन्होंने कहा, 'कोविड के दौरान, हम सोफे पर बैठे थे और उन्होंने पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैंने कहा- क्या यह प्रपोजल है? उन्होंने हां कहा, और मैंने कहा ठीक है. मुझे लगता है कि हम सबसे कैजुअल और सुस्त प्रपोजल के लिए शीर्ष पर हो सकते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










