
13 साल बाद कॉमेडियन कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम...
AajTak
कॉमेडियन कीकू शारदा फैन्स के फेवरेट हैं. वो सालों से कपिल शर्मा संग काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके शो छोड़ने की खबर है. अब कीकू ने खुद शो छोड़ने की सच्चाई बताई है.
राइज एंड फॉल से कीकू शारदा का सफर खत्म हो चुका है. वो शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए हैं. हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि कीकू 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' छोड़ सकते हैं. जिससे उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे. अब कॉमेडियन ने सारी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
कीकू ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? 'राइज एंड फॉल' से बाहर आते ही कीकू ने कपिल शर्मा शो छोड़ने को लेकर उड़ रही अफवाहों पर बात की है. इंडिया टुडे संग बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जल्दी शूट शुरू करेंगे. टेलीकास्ट की सही तारीख अभी नहीं पता, लेकिन ये नवंबर में किसी समय होनी चाहिए.
कीकू ने शो और अपनी टीम के प्रति गहरा लगाव जताते हुए कहा- मुझे इस शो से बहुत प्यार है और मुझे समझ नहीं आया कि ये खबर इतनी बड़ी कैसे हो गई. जब मैं बाहर आया तब पता चला कि सब यही कह रहे हैं कि मैंने शो छोड़ दिया है. मैं क्यों छोड़ूं यार? मुझे इस शो पर काम करके सच्ची में बहुत अच्छा लगता है. उस स्टेज पर आकर जो जादू होता है, जो मजेदार और खूबसूरत चीजें होती हैं, वो कमाल की होती हैं. टीम भी बहुत शानदार है. मैं 13 साल से ये काम कर रहा हूं और जब तक ये शो चलेगा, मैं इसका हिस्सा रहूंगा.
फैन्स को मिली राहत कीकू के बयान से उनके फैन्स को राहत मिली है. लोग हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. उनके 13 साल लंबे सफर ने उन्हें टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा बना दिया है और इस शो के प्रति उनकी लगन मनोरंजन के प्रति उनके जुनून को दर्शाती है. इससे पहले कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े को लेकर भी अफवाह उड़ी थी. दोनों का एक फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसे लेकर कयास लगाए गए कि कीकू और कृष्णा में झगड़ा हुआ है, लेकिन बाद में कीकू ने साफ कर दिया था कि वो सिर्फ प्रैंक था. जब कॉमेडियन राइज में गए, तो बाहर उन्हें कृष्णा ने सपोर्ट किया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










