
'1 रुपया नहीं देना इन्हें', भड़के सनम तेरी कसम फिल्म के मेकर्स, लीड एक्ट्रेस ने भारत को कहा था कायर
AajTak
फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू भी सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तानी एक्टर्स के विवादास्पद बयानों की निंदा करने की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं. उनका कड़ा रुख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगाए गए प्रतिबंध से भी मेल खाता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर युद्धविराम लग चुका है. इस बीच भारत में पाक आर्टिस्ट पर पूरी तरह से बैन भी लगा दिया गया. लगातार चले हमले पर 'सनम तेरी कसम' फिल्म फेम पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत की निंदा करते हुए बयानबाजी की थी. उनके इस बयान ने फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन का गुस्सा तो भड़का ही दिया था.
साथ ही अब फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू भी सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तानी एक्टर्स के विवादास्पद बयानों की निंदा करने की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं. उनका कड़ा रुख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगाए गए प्रतिबंध से भी मेल खाता है.
मेकर्स ने किया पाक एक्टर्स से किनारा
ये कदम 'सनम तेरी कसम' के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे के सार्वजनिक रूप से खुद को किसी भी फ्यूचर में बनने वाले सीक्वल से दूर करने के तुरंत बाद उठाया गया है, अगर उनकी मूल को-एक्ट्रेस मावरा होकेन फिर से इसमें शामिल होती हैं. पाकिस्तानी अभिनेता मावरा को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हवाई हमलों की निंदा करने वाले एक ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने इसे 'कायरतापूर्ण' कहा था और पाक आवाम के आहत होने का आरोप लगाया. उनके इस कमेंट ने भारतीय सोशल मीडिया पर रोष पैदा कर दिया.
HT से बातचीत में राधिका और विनय ने कहा कि 'सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है. इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात है- भारत में काम करने वाले और प्यार, सम्मान और अवसर पाने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या इससे भी बदतर, बयानबाजी है.'
'एक रुपया नहीं देना चाहिए इन्हें'













