
1 अप्रैल और शेयर बाजार में बहार, Sensex-Nifty का नया रिकॉर्ड... इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
AajTak
Sensex-Nifty At New High: शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ सेंसेक्स 441.65 अंक की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ ये घंटेभर में ही 74,254.62 के नए ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा.
नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ 1 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुलजार नजर आ रहा है. जबरदस्त शुरुआत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने तूफानी तेजी से भागते हुए नया शिखर छू लिया. सेंसेक्स और निफ्टी को ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचाने में 10 शेयरों का बड़ा योगदान रहा, जिनमें जोरदारी तेजी बनी हुई है.
सेंसेक्स ने तोड़ डाला पुराना रिकॉर्ड सबसे पहले बात कर लेते हैं सेंसेक्स-निफ्टी की, तो बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ BSE Sensex सुबह 9.15 बजे पर 441.65 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स नए शिखर की ओर बढ़ने लगा. घंटेभर में ही ये उछलकर 74,254.62 के स्तर तक पहुंच गया, जो कि इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि, इस स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स की रफ्तार कुछ धीमी जरूर पड़ी. गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Sensex 73,651.35 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
निफ्टी भी रॉकेट की रफ्तार से भागा NSE Nifty भी जोरदार तेजी के साथ 152.50 अंक या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 22,479.40 के लेवल पर ओपन हुआ था और इसमें भी समय के साथ और तेजी आती चली गई. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी जोरदार उछाल के साथ 22,529.95 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. Nifty-50 पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 22,326.90 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तमाम शेयरों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा बढ़त लेने वाले टॉप-10 शेयरों की बात करें, तो इसमें
1- Vodafone IDea Share 6.65% की उछाल के साथ 14.12 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. ये शेयर 13.35 रुपये पर खुलकर कारोबार के दौरान 14.25 रुपये के लेवल तक पहुंचा था.
2- JSW Steel Share भी मार्केट ओपन होने के साथ ही लंबी छलांग लगाता हुआ नजर आया. 1.12 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 838 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 876.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.













