
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, डायरेक्टर संग मतभेद है वजह? एक्टर ने बताया सच
AajTak
एक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. ऐसी खबरे थीं कि उन्होंने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते फिल्म से अलग होने का फैसला किया. अब एक्टर ने खुद पोस्ट करके इन सभी अफवाहों को खारिज किया है.
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट बनाने की बातें काफी वक्त से सामने आ रही थीं. पहले खबर थी कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन फिर वो मान गए, जिसके बाद फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल डायरेक्टर प्रियदर्शन भी इसे बनाने के लिए तैयार हो गए. मगर अब दोबारा फैंस की उम्मीदों को धक्का लगा है, क्योंकि परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने का ऐलान कर दिया है.
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, दिया बयान
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. जब एक्टर से इस बारे में खुद सामने से पूछा गया था, तब उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि ये सच्चाई है. ऐसी बातें सामने आई थीं कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते, 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए थे. उनकी फिल्म को प्रियदर्शन बना रहे हैं जो खुद इसकी राइटिंग भी कर रहे हैं. अब परेश रावल ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है.
एक्टर ने X पर पोस्ट करके ये बात साफ की है कि वो 'हेरा फेरी 3' से क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो क्यों फिल्म से बाहर हुए. परेश रावल ने लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेज नहीं हैं. मैं डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं.'
जब सुनील शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' के लिए कही थी ये बात
एक्टर सुनील शेट्टी कई मौकों पर 'हेरा फेरी 3' के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी फिल्म तीनों किरदार राजू, श्याम और बाबू राव के बिना अधूरी है. अगर तीनों में से किसी एक को आप बाहर कर दें, तो उनकी फिल्म नहीं चलेगी. ऑडियंस को मजा नहीं आएगा. 'हेरा फेरी' फिल्म सीरीज की पॉपुलैरिटी मीम वर्ल्ड में काफी ज्यादा है. फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में परेश रावल की एग्जिट ने उन्हें काफी निराश किया है. अब देखना होगा कि कौन सा एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ 'बाबू राव' का किरदार निभाएगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










