
हेरा फेरी के 'बाबुराव' का किरदार निभाकर तंग आए परेश रावल, बोले- 500 करोड़ की गुडविल है...
AajTak
सीनियर एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया कि हेरा फेरी के बाबूराव के किरदार की सफलता ने उनके अन्य रोल्स को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि बार-बार वही किरदार दोहराने से वे ऊब चुके हैं, हालांकि जल्द ही वे हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिर लौटेंगे.
परेश रावल ने कई नामचीन किरदार निभाए हैं, कई सुपरहिट फिल्म्स को वो हिस्सा रहे हैं. लेकिन हेरा फेरी के बाबुराव गणपत राव आप्टे के किरदार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. बावजूद इसके वो इससे बहुत अच्छा नहीं मानते हैं. एक्टर का मानना है कि एक किरदार आज भी उन्हें जितना आशीर्वाद देता है, उतना ही बोझ भी बन जाता है. हेरा फेरी का प्यारा लेकिन गड़बड़झाला मकान मालिक बाबूराव गणपतराव आप्टे किरदार भी उन्हें कुछ वैसा ही फील कराता है.
बाबुराव के किरदार से ऊब गए हैं परेश
परेश रावल ने बताया कि कैसे बाबूराव की जबरदस्त सफलता ने दर्शकों की नजर में उनके अभिनय की विविधता को सीमित कर दिया. और क्यों उसी जादू को बार-बार दोहराने की कोशिश उन्हें रचनात्मक रूप से थका देती है.
हाल ही में, राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान परेश ने कहा कि,“मैं एक ही चीज देखकर ऊब गया हूं. मैं फंसा हुआ महसूस करता हूं. लोगों को खुश करने के लिए आप बार-बार वही चीज करते रहते हैं. जब राजू हिरानी ने मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. बनाई, तो उन्हीं किरदारों को एक नए माहौल में दिखाया गया और लोगों ने उसका आनंद लिया. लेकिन जब आपके पास इतने बड़े किरदार हैं, जिनकी लोगों में 500 करोड़ की गुडविल है, तो क्यों न थोड़ा जोखिम लेकर आगे बढ़ें? एक ही जगह क्यों अटकें?”
बाकी जरूरी किरदार पर हावी बाबूराव
उन्होंने आगे कहा कि वे बाबूराव के किरदार को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह दुख की बात है कि यह किरदार उनकी कई अन्य शानदार भूमिकाओं पर भारी पड़ जाता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











