
हीरो बना अनन्या पांडे का कजिन, कौन हैं एक्टर के माता-पिता? लाइमलाइट से रहते हैं दूर
AajTak
फिल्मी परिवार से होने के बावजूद अहान के मम्मी-पापा लाइमलाइट से दूर रहते हैं. पर हां पांडे परिवार में जब भी कोई फंक्शन होता है, चिक्की और डियाने धूमधाम से उसमें हिस्सा लेते हैं. इस दौरान उन्हें लेकर खूब बातें भी होती हैं. इसके अलावा उन्हें कभी किसी बॉलीवुड इवेंट या पार्टी में स्पॉट नहीं किया जाता है.
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे 'सैयारा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. 'सैयार' के ट्रेलर में अहान की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली. हर ओर उनके चर्चे हो रहे हैं. फैन्स और सेलेब्स सभी उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अहान एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाल मचाने को तैयार हैं, ये बात सबको पता चल चुकी है. पर बहुत कम लोग उनके पेरेंट्स के बारे में जानते हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं अनन्या के चाचा-चाची, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
कौन हैं अहान पांडे के मम्मी-पापा? अहान पांडे, चिक्की पांडे और डियाने पांडे के बेटे हैं. चिक्की पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के बड़े भाई हैं. उनका असली नाम आलोक शरद पांडे है. अहान के पिता मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वो रंजीत देशमुख के साथ अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग नाम की संस्था भी चलाते हैं. वो इस फाउंडेशन के सह-संस्थापक हैं. ये एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है. यानी अहान के पिता बिजनेसमैन होने के साथ-साथ समाजसेवा भी करते हैं.
चिक्की पांडे की वाइफ डियाने पांडे लाइफस्टाइल कोच और लेखिका हैं. वो मशहूर हस्तियों के बीच एक पॉपुलर नाम हैं. डियाने को अपनी बेस्ट सेलिंग बुक्स I’m Not Stressed और Shut Up and Train! के लिए भी जानी जाती हैं. डियाने ने सेलिब्रिटी क्लाइंट और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी अलग पहचान बनाई है. अहान के अलावा चिक्की और डियाने की एक बेटी भी है, अलाना पांडे.
फिल्मी परिवार से होने के बावजूद अहान के मम्मी-पापा लाइमलाइट से दूर रहते हैं. पर हां पांडे परिवार में जब भी कोई फंक्शन होता है, चिक्की और डियाने धूमधाम से उसमें हिस्सा लेते हैं. इस दौरान उन्हें लेकर खूब बातें भी होती हैं. इसके अलावा उन्हें कभी किसी बॉलीवुड इवेंट या पार्टी में स्पॉट नहीं किया जाता है.
कब रिलीज हो रही है सैयारा? सैयारा में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. ट्रेलर में दोनों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली. अहान और अनीत की फिल्म 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. पूरा पांडे परिवार अहान के डेब्यू को लेकर एक्साइटेड है. फिलहाल वो अपनी फैमिली लिगेसी को अच्छी तरह कैरी किए हुए हैं. अब देखते हैं कि डेब्यू फिल्म से वो क्या कमाल करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












