
'हीरामंडी' में ताहा शाह की परफॉरमेंस से इतना खुश हुए शाहरुख, ऐसे की तारीफ, एक्टर ने कहा 'मेरे पास शब्द नहीं थे'
AajTak
'हीरामंडी' सीरीज में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा, रातोंरात दुनिया भर की ऑडियंस के बीच एक चर्चित नाम बन गए थे. अब ताजदार ने बताया है कि इस बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान से एक बेहद खास तोहफा मिला.
संजय लीला भंसाली जैसे टॉप बॉलीवुड डायरेक्टर का हीरो बनना कोई हल्की अचीवमेंट नहीं है. और इस अचीवमेंट के ऊपर से अगर भंसाली के क्लासिक हीरो, बॉलीवुड लेजेंड शाहरुख खान का प्यार भी मिल जाए, तो बात बहुत बड़ी हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ ताहा खान बदुशा के साथ.
भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' में लीड रोल निभाने वाले ताहा का काम देखकर लोग जबरदस्त इम्प्रेस हुए थे. इस सीरीज में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा, रातोंरात दुनिया भर की ऑडियंस के बीच एक चर्चित नाम बन गए थे. अब ताजदार ने बताया है कि इस बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान से एक बेहद खास तोहफा मिला.
ताहा को शाहरुख से मिला ये खास तोहफा शाहरुख को जब भी किसी एक्टर की परफॉरमेंस पसंद आती है, वो उसकी तारीफ करने और एक्टर का हौंसला बढ़ाने में नहीं चूकते. अब ताहा ने बताया है कि किंग खान से उन्हें अपनी परफॉरमेंस के लिए एक खास तोहफा मिला.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताहा ने अपनी इंस्पिरेशन के बारे में बात करते हुए अपनी मां और शाहरुख खान के लिए अपने प्यार का जिक्र किया. इस बातचीत का जायका तब बढ़ गया जब ताहा से पूछा गया कि क्या उनकी मुलाकात शाहरुख से हुई? ताहा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि शाहरुख की मौजूदगी से उनपर ऐसा जादू सा हो गया था कि उन्हें शब्द ही नहीं सूझ रहे थे.
अपने इस स्पेशल मोमेंट के बारे में बात करते हुए ताहा ने बताया कि 'हीरामंडी' में उनकी परफॉरमेंस से इम्प्रेस शाहरुख ने उन्हें गाल पर एक किस करते हुए, अपनी तारीफ जाहिर की. खुद को शाहरुख का बहुत बड़ा फैन मानने वाले ताहा ने खुले तौर पर ये कहा है कि वो भविष्य में कभी शाहरुख के साथ कोलेबोरेट करना चाहते हैं. शाहरुख भी ताहा की तरह भंसाली के हीरो रह चुके हैं. उन्होंने भंसाली की फिल्म 'देवदास' में आइकॉनिक लीड रोल निभाया था, जिसके कसीदे पढ़ते फैन्स आज भी नहीं थकते.
अब इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे ताहा भंसाली की 'हीरामंडी' मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ताहा के साथ शो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और शर्मिन सहगल भी थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












