
'हाउसफुल 5' ने एक हफ्ते में जमकर की कमाई, पर क्या हिट होने के लिए काफी है ये रफ्तार?
AajTak
एक हफ्ते में 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत कमाई कर ली है जो अक्षय और उनके फैन्स को बहुत तसल्ली दे रही है. मगर क्या 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस भविष्य अब सुरक्षित हो चुका है? आइए बताते हैं...
पिछले करीब 4 सालों से अक्षय कुमार की फिल्मों का रिलीज के कुछ दिनों के अंदर थिएटर्स में ठंडा पड़ जाना, एक ऐसा सीन रहा जिसने फिल्म बिजनेस और अक्षय फैन्स को बहुत निराश किया. मगर अब अक्षय की लेटेस्ट फिल्म 'हाउसफुल 5' ने फाइनली दोनों को थोड़ी राहत की सांस दी है.
पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही 'हाउसफुल 5' ने अब थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस एक हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत कमाई कर ली है जो अक्षय और उनके फैन्स को बहुत तसल्ली दे रही है. मगर क्या 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस भविष्य अब सुरक्षित हो चुका है? आइए बताते हैं कि इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है और इसके हिट होने का अब क्या गणित है.
एक हफ्ते में 'हाउसफुल 5' की दमदार कमाई अक्षय की फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज करते हुए उनके अनुमान से कहीं बेहतर शुरुआत की. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. रिस्क ये था कि कहीं दमदार वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में 'हाउसफुल 5' के साथ कोई खेल ना हो जाए. मगर ऑडियंस के सपोर्ट ने इस फिल्म को हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी दमदार बनाए रखा.
सोमवार-मंगलवार को 'हाउसफुल 5' ने डबल डिजिट में कमाई की. बुधवार को पहली बार इसका कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा नीचे जरूर गया लेकिन फिर भी कमाई 9.40 करोड़ रुपये रही. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि गुरुवार को 'हाउसफुल 5' ने 7-8 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. यानी अब 7 दिन की कमाई से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
दमदार है 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन अक्षय का हालिया रिकॉर्ड ऐसा है कि सिर्फ एक हफ्ते की कमाई से 'हाउसफुल 5', पिछले 3 सालों में उनकी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. लॉकडाउन के बाद अक्षय के लीड रोल वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई 2021 में आई 'सूर्यवंशी' ने की थी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 196 करोड़ था. इसके बाद उनकी फ्लॉप फिल्म 'स्काईफोर्स' थी जिसका टोटल कलेक्शन 131 करोड़ रहा.
अब 'हाउसफुल 5' ने 'स्काईफोर्स' को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ अब 'छावा' और 'रेड 2' के बाद, 'हाउसफुल 5' 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म का ट्रेंड देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये 'छावा' के बाद इस साल बॉलीवुड की दूसरी 200 करोड़ वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है.

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












