
हाईकोर्ट की रोक से फ्यूचर रिटेल के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, सेंसेक्स 630 अंक टूटा
AajTak
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेंक्स 335 अंकों की गिरावट के साथ 48,881 पर खुला. सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 630 अंक लुढ़कर 48,586 तक पहुंच गया. फ्यूचर रिटेल के शेयर आज टूटकर 55.85 रुपये पर पहुंच गए और इसमें 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा.
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने एक आदेश में फ्यूचर रिटेल और रिलायंस समूह के 24713 करोड़ रुपये के डील पर रोक लगा दी है. यह फ्यूचर रिटेल के लिए एक बड़ा झटका है. इसकी वजह से कंपनी के शेयर आज टूटकर 55.85 रुपये पर पहुंच गए और इसमें 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा. खराब संकेतों से गिरा बाजारMore Related News













