
'हर बात में गालियां', अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, गुस्से से बोले- हुनर को बर्बाद...
AajTak
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड सिंगर अमाल मलिक के लिए काफी भारी होने वाला है, क्योंकि अमाल को सलमान खान से बहुत बुरी तरह डांट पड़ी है. गौहर खान ने भी अमाल की क्लास लगाई है. शो के प्रोमो वीडियो देख फैंस खुश हो रहे है.
हफ्तेभर के ड्रामे के बाद अब वो पल आ गया है, जब सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी बदतमीजियों के लिए लताड़ते दिखेंगे. इस बार सलमान के निशाने पर सिंगर अमाल मलिक रहे. शो में लगातार गालियां देने, बाकी कंटेस्टेंट्स के परिवार पर भद्दे कमेंट करने पर सलमान गुस्से से अमाल को फटकारते दिखेंगे.
अमाल पर भड़के सलमान
बिग बॉस 19 के अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान सिंगर अमाल मलिक को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं. सलमना फुल एग्रेशन में दिखाई दिए. अमाल पर भड़कते हुए वो बोले- अमाल जब आप यहां पर आए थे तो आपने बोला था कि आप अपनी इमेज साफ करने आए हो, लेकिन वो बिल्कुल नहीं हो रही. हर बात में गालियां देना, परिवार पर जाना. आपके फैंस में बच्चे भी हैं ना. आप चाहते हो कि वो इस तरह की भाषा इस्तेमाल करें?
सलमान आगे अमाल से बोले- ये लड़का बहुत टैलेंटेड है. अपने हुनर को बर्बाद मत करो. मैं चाहता हूं कि आप एक विनर की तरह शो से बाहर आएं. सलमान की फटकार सुन अमाल का चेहरा उतर गया. वो खामोशी से सलमान के साथ सहमति जताते नजर आए.
गौहर ने अमाल को कहा 'दोगला'
वहीं, इस हफ्ते गौहर खान भी शो में गेस्ट बनकर आएंगी. गौहर अपने जेठ आवेज दरबार को गेम में एक्टिव होने की सलाह देती दिखेंगी. साथ ही आवेज के किरदार पर नेशनल टीवी पर उंगली उठाने पर वो अमाल मलिक को भी फटकारेंगी. प्रोमो में गौहर खुलेआम अमाल को दोगला बोलती हुई भी दिखाई दीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










