
'हर किसी के साथ सोता है', एक्ट्रेस के कमेंट से गुस्साया हीरो, बोला- केस कर सकता हूं
AajTak
टीवी सीरियल 'बेइंतहा' में नजर आई हर्षद चोपड़ा और प्रीतिका राव की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया यूजर को मैसेज कर हर्षद को 'हर औरत के साथ सोने वाला' बताया था. इससे हर्षद अरोड़ा नाराज हो गए. अब उन्होंने प्रीतिका की बात का जवाब दिया है.
एक्ट्रेस प्रीतिका राव और एक्टर हर्षद अरोड़ा अपनी अनबन को लेकर चर्चे में हैं. टीवी के फेमस सीरियल रहे 'बेइंतहा' में दोनों ने साथ काम किया था. सोशल मीडिया पर एक फैन ने हर्षद और प्रीतिका के शो के सीन्स को मिलाकर रोमांटिक वीडियो बनाई थी. एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने फैन को झाड़ते हुए इसे हटाने को कहा था. इस दौरान प्रीतिका ने हर्षद को 'हर औरत के साथ सोने वाला' बताया था. अब इसपर एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है.
हर्षद अरोड़ा हुए नाराज
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रीतिका राव की टीम ने बताया कि वो बेंगलुरू में अपने परिवार के साथ हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर हुई इस बयानबाजी के बारे में कुछ नहीं पता. एक्ट्रेस का अकाउंट उनकी टीम का एक सदस्य हैंडल कर रहा है. वहीं इस बारे में हर्षद चोपड़ा ने वेबसाइट संग बातचीत में कहा, 'अगर आपने किसी के बारे में कुछ पोस्ट किया है, तो आपको उसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. अगर ये उनका माइलेज पाने का तरीका है कि वो कुछ भी कहना चाहती हैं, तो ये उनकी मर्जी है.'
प्रीतिका राव की टीम के उनका बचाव करने को लेकर हर्षद ने कहा, 'वो किसी पर इल्जाम कैसे लगा सकते हैं. मेरे सोशल मीडिया पर मेरी मर्जी के बिना कुछ नहीं जाता है. दूसरों के साथ भी ऐसा ही है. मुझे किसी अनजान शख्स के मैसेज भी आए हैं, जिसने दावा किया कि प्रीतिका की टीम से है और उसने मुझसे इस पूरे मामले के लिए माफी मांगी. ये दूसरे पर इल्जाम डालने वाली बात है.'
मानहानि का केस कर सकता हूं: हर्षद
एक्टर बोले, 'अगर मैं चाहता तो जो भी उन्होंने कहा उसके लिए उनपर मानहानि का मुकदमा ठोक सकता था. लेकिन सच कहूं तो मेरे पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है. मैंने इस बारे में अपने एक दोस्त से बात की, वो वकील है. उसने मुझे बताया कि अगर मैं चाहूं तो उनपर उनके दावों के लिए केस कर सकता हूं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और मेरे पास वक्त नहीं है. उनके पास खाली वक्त है और इसलिए वो अपनी स्पिरिचुअल एनर्जी इन सब चीजों में लगा रही हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









