
हमास, हिजबुल्लाह और असद के बाद अब US ने इजरायल के चौथे दुश्मन के खिलाफ खोला मोर्चा, हूती विद्रोहियों पर बमबारी
AajTak
पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने दर्जनों व्यापारिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है. उन्होंने कैंपेन में एक जहाज को जब्त कर लिया और दो को डुबो दिया, जिससे चार नाविक मारे गए.
अमेरिकी की मिलिट्री (US Military) ने मंगलवार को कहा कि उसने यमन की राजधानी सना में हूती सैन्य ठिकाने पर बमबारी की, जो ईरान समर्थित विद्रोहियों पर अमेरिका के नेतृत्व में किया गया नवीनतम हमला है. हूती मीडिया कार्यालय ने कहा, "हमले में विद्रोहियों के रक्षा मंत्रालय के बड़े कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा शामिल था. हताहतों की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा, "सोमवार देर रात किए गए हमले में एक प्रमुख कमांड और नियंत्रण सुविधा को निशाना बनाया गया, जो 'हूती ऑपरेशन्स के को-ऑर्डिनेशन का केंद्र' था. इसमें लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना और व्यापारी जहाजों पर हमले शामिल थे."
इजरायल-हमास जंग के साथ एक्टिव हैं हूती
पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने दर्जनों व्यापारिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है. उन्होंने कैंपेन में एक जहाज को जब्त कर लिया और दो को डुबो दिया, जिससे चार नाविक मारे गए. विद्रोहियों ने कहा है कि वे गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के कैंपेन को खत्म करने के लिए इजरायल, अमेरिका या यूनाइटेड किंगडम से जुड़े जहाजों को निशाना बनाते हैं.
हालांकि, जिन जहाजों पर हमला किया गया, उनमें से कई का संघर्ष से बहुत कम या कोई संबंध नहीं है, जिनमें ईरान जाने वाले कुछ जहाज भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: US के इस बम ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद, जानें इसकी खासियत

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









