
'स्त्री' से दोगुने बजट में बनी वरुण धवन की 'भेड़िया', क्या भूतिया यूनिवर्स को मिलेगी बड़ी हिट? इतना हो सकता है ओपनिंग कलेक्शन!
AajTak
दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में तीसरी फिल्म 'भेड़िया' आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 'स्त्री' और 'रूही' के बाद 'भेड़िया' से एक अच्छी हॉरर-कॉमेडी की उम्मीद की जा रही है. वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की मार्केटिंग में काफी मेहनत लगी है. लेकिन क्या 'भेड़िया' को बॉक्स ऑफिस पर एक जोरदार शुरुआत मिलने वाली है? आइए जानते हैं.
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' शुक्रवार को फाइनल टेस्ट के लिए जनता के सामने थिएटर्स में पहुंच चुकी है. फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन, अभिषेक बैनर्जी और दीपक डोबरियाल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'भेड़िया' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं, जिन्होंने 2018 में स्त्री बनाई थी. फिल्ममेकर दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में 'भेड़िया' तीसरी फिल्म है और इससे पहले 'स्त्री' और 'रूही' रिलीज हो चुकी हैं.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने इंडिया में 129 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट है. जबकि इसी हॉरर यूनिवर्स में उनकी अगली फिल्म 'रूही' भी 20 करोड़ के बजट में बनी और फिल्म ने 23 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.
'स्त्री' के मुकाबले 'रूही' का कलेक्शन भले बहुत कम रहा हो, मगर ये कोविड 19 महामारी के कारण चल रहीं बंदिशों के बीच रिलीज हुई थी. उस समय बहुत से थिएटर्स बंद भी थे और कई राज्यों में सिनेमा थिएटर्स आधी कैपेसिटी के साथ ही खुले थे. साथ ही महामारी के डर से लोग थिएटर्स में जाने से बच भी रहे थे. इसलिए एवरेज कलेक्शन वाली 'रूही' के बाद, दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में 'स्त्री' पहली फिल्म होगी जिसे नॉर्मल रिलीज मिल रही है.
फिल्म का बजट 'स्त्री' और 'रूही' के मुकाबले लगभग दोगुना यानी 40 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म से हिट होने के साथ-साथ एक अच्छे कलेक्शन की भी उम्मीद की जा रही है. मगर बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए जो सबसे पहली और जरूरी चीज है, वो है ओपनिंग कलेक्शन.
'भेड़िया' की एडवांस बुकिंग वरुण धवन की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू तो धीमी स्पीड से हुई थी. लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शुक्रवार को शोज शुरू होने से पहले तक इसके 64 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग से 'भेड़िया' ने 3.50 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को 2500 से 3000 तक स्क्रीन्स मिली हैं. इस हिसाब से एडवांस बुकिंग संतोषजनक कही जा सकती है. और इसके बाद 'भेड़िया' को एक ठोस शुरुआत का मौका तो मिलेगा ही.
पहले दिन 'भेड़िया' की कमाई स्क्रीन काउंट और एडवांस बुकिंग के आधार पर माना जा सकता है कि 'भेड़िया' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 से 9 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है. फिल्म को रिव्यू भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. आजतक डॉट इन के रिव्यू में कहा गया, 'वरुण धवन के फैंस के लिए यह फिल्म ट्रीट से कम नहीं है. अपने फेवरेट एक्टर को भेड़िएं के रूप में देखकर वो निराश नहीं होंगे. ओवरऑल यह फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक गहरा मैसेज भी दे जाती है, जिसे समझना जरूरी है.'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










