
'सैयारा' का फॉर्मूला अनुराग कश्यप ने किया फॉलो? रिलीज से पहले स्टार कास्ट को रखा दूर
AajTak
फिल्म 'सैयारा' की सफलता के बाद अनुराग कश्यप ने नए कलाकारों को फिल्म रिलीज से पहले इंटरव्यू देने से रोकने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि नए कलाकारों पर बहुत दबाव होता है और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही आलोचना होनी चाहिए. अनुराग ने बताया कि वे कलाकारों को परिवार से दूर रखते हैं.
फिल्म 'सैयारा' की सफलता ने फिल्म निर्माताओं पर एक लहर पैदा की है, जिसके चलते वे अपने प्रोजेक्ट्स के एक्टर्स, खासकर नए चेहरों को, फिल्म रिलीज से पहले इंटरव्यू देने से रोक रहे हैं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'निशानची' के प्रमोशन का पूरा बोझ भी निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने कंधों पर उठाया. इंडिया टुडे/आजतक के साथ एक खास बातचीत में, फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि क्या अहान पांडे और अनीत पड्डा की सफलता के कारण उन्होंने भी अपने एक्टर्स को फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले पर्दे के पीछे रखा.
अनुराग कश्यप ने एक्टर्स को क्यों रखा दूर?
इसे लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, 'नहीं, बात ऐसी नहीं है.' उन्होंने इस धारणा को तुरंत खारिज कर दिया. उन्होंने आगे कहा, 'नए कलाकारों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है. और मुझे लगता है कि उनकी आलोचना उनकी परफॉरमेंस के आधार पर होनी चाहिए. उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद, आपके पास सही सवाल होंगे. उनके पास सही जवाब होंगे.'
निर्देशक का मानना है कि मान्यताएं सार्वजनिक चर्चा को प्रभावित करती हैं. खासकर तब जब एक नया कलाकार खुद को साबित करने का मौका नहीं पाता. उन्होंने कहा, 'इसके अलावा सब कुछ मान्यताओं पर आधारित होता है. मुझे नहीं लगता कि जब तक आप उनकी परफॉरमेंस नहीं देख लेते, वे आपके सवालों का जवाब देने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार होते हैं. क्योंकि लोग क्या सवाल पूछेंगे- 'आपको यह रोल कैसे मिला? प्रक्रिया कैसी थी?' ये मानक सवाल हैं, और ये कभी नहीं बदलेंगे, न ही इनका कोई प्रभाव पड़ेगा.'
अनुराग से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्य ठाकरे के राजनैतिक बैकग्राउंड या नेपोटिज्म को लेकर बातें बन रही हैं. इसपर अनुराग कश्यप ने तुरंत कहा, 'जब आप उनका काम देखेंगे, तो ऐसा नहीं होगा. जो कोई भी राजनीति की बुनियादी जानकारी रखता है, जब आप उनकी परफॉरमेंस देखेंगे, तो वह सवाल गायब हो जाएगा.' उन्होंने अपने लीड एक्टर की परफॉरमेंस की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां तक कि इसे 'पिछले दो-तीन दशकों में किसी एक्टर का सबसे बेहतरीन डेब्यू' भी बता दिया. कश्यप ने कहा, 'जब आप वह परफॉरमेंस देखेंगे, तो आप यह सवाल नहीं पूछेंगे, क्योंकि इसका नेपोटिज्म से कोई लेना-देना नहीं है.'
ऐश्वर्य के परिवार के सामने रखी थी शर्त













