
सैयामी खेर के क्रिकेट कोच बनेंगे अभिषेक बच्चन, जारी हुआ 'घूमर' का फर्स्ट लुक
AajTak
इस फिल्म में सैयामी क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी, वहीं अभिषेक उनके कोच के तौर पर दिखाई देंगे. दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल लेवल पर क्रिकेट भी खेला है. उन्होंने नेशनल सेलेक्शन टीम में भी जगह बनाई, लेकिन क्रिकेट के बजाय उन्होंने बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप को चुना.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'घूमर' का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया है. फिल्म में सैयामी अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं. घूमर के फर्स्ट लुक में सैयामी और अभिषेक नजरें झुकाए इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.
नेशनल लेवल खिलाड़ी रह चुकी हैं सैयामी
इस फिल्म में सैयामी क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी, वहीं अभिषेक उनके कोच के तौर पर दिखाई देंगे. दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल लेवल पर क्रिकेट भी खेला है. उन्होंने नेशनल सेलेक्शन टीम में भी जगह बनाई, लेकिन क्रिकेट के बजाय उन्होंने बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप को चुना. सैयामी खेर ताहिरा कश्यप की आने वाली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' और अश्विनी अय्यर तिवारी की 'फाडू' का भी हिस्सा हैं.
Brahmastra Trailer में नजर आये Shah Rukh Khan, होने लगी चर्चा
वहीं बात करें फिल्म 'घूमर' की तो इसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं. फिल्म में सैयामी और अभिषेक के अलावा शबाना आज़मी भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म के जरिए सपना करेंगी पूरा

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












