
'सेलिब्रिटी फोटो खिंचवाने के लिए बुलाते थे', ड्रग्स सप्लाई के आरोपों पर बोले ओरी, 7 घंटे चली पूछताछ
AajTak
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ओरहान अवत्रामानी उर्फ ओरी से करीब 7.5 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे ड्रग्स और रेव पार्टियों में उनकी भागीदारी, अलीशाह पारकर से संबंध और ड्रग सप्लाई चेन में उनकी भूमिका के बारे में सवाल किए गए.
इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ओरहान अवत्रामानी उर्फ Orry को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. पहले उन्होंने और समय मांगा था, लेकिन बुधवार, 26 नवंबर को आखिरकार वे जांचकर्ताओं के सामने हाजिर हुए.
घंटों हुई ओरी से पूछताछ
बुधवार को जैसे ही ओरी 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ हुई. जानकारी के मुताबिक, ओरी को करीब 7.5 घंटे तक हिरासत में रखकर पूछताछ की गई. उनसे कई बड़े सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि वे किन-किन ड्रग और रेव पार्टियों में गए थे? अलीशा पारकर को वे कैसे जानते हैं? क्या वे भी ड्रग सप्लाई चेन के पार्टनर थे. 26 नवंबर की शाम पूछताछ पूरी होने के बाद ओरी को जाने दिया गया.
ड्रग्स मामले में ANC अधिकारियों द्वारा ओरी से पूछताछ के सूत्रों ने बड़ा खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया, 'ओरी ने जांचकर्ताओं से बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे थे. हर बात से इनकार करते रहे और बार-बार यही दावा करते रहे कि 'मैं तो ड्रग्स लेता ही नहीं हूं.' उन्होंने कहा, 'मेरा बॉलीवुड के सारे लोगों से संपर्क है. मैं पार्टियों में सिर्फ फोटो खिंचवाने जाता हूं. बॉलीवुड सेलेब्स खुद मुझे बुलाते हैं ताकि उनके साथ फोटो खिंचवा सकें.'
ओरी ने नहीं किया को-ओपेरेट
ड्रग्स के बारे में पूछने पर ओरी बोले, 'मुझे ड्रग्स के बारे में कुछ नहीं पता.' अलीशा पारकर को जानने से भी ओरी ने पूरी तरह इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं इतनी सारी पार्टियां अटेंड करता हूं कि मुझे याद ही नहीं रहता कि कहां क्या हुआ. मैं दुबई की पार्टियां भी जाता हूं, यूके की भी जाता हूं. बॉलीवुड सेलेब्स मुझे अपने बर्थडे और दूसरी पार्टियों में बुलाते हैं। मैं इतनी पार्टियां करता हूं कि कुछ याद ही नहीं रहता.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












