
सुपर डांसर की कंटेस्टेंट का कमाल, डांस देखकर नीतू कपूर ने उतारी नजर
AajTak
शो में कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देंगे. ऋषि और नीतू के गानों पर डांस करेंगे. जिन्हें देख नीतू कपूर काफी इमोशनल हो जाएंगी. उनकी आंखें नम हो जाती हैं. वो रोते हुए कहती हैं कि इतना अच्छा ट्रिब्यूट मुझे नहीं लगता कि किसी ने दिया होगा. और न कभी दे सकता है. ये छू लेने वाला था.
सुपर डांसर चैप्टर 4 जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है. शो में नीतू कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाली हैं. शो से जुड़े प्रोमो सामने आने लग गए हैं. शो में नीतू की फिल्मी जर्नी को एक बार फिर से याद किया जाएगा. साथ ही शो में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को भी ट्रिब्यूट दिया जाएगा. नीतू कपूर कंटेस्टेंट्स और जज शिल्पा शेट्टी संग डांस करती भी दिखेंगी.More Related News













