
सुपरस्टार्स को बूढ़ा कहना आसान है मगर बॉक्स ऑफिस वहीं लेकर आते हैं, बोलीं अमीषा पटेल
AajTak
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में बॉलीवुड के कई सारे मुद्दों पर बात की. उन्होंने एक्टर्स के पे-चैक में होने वाले फर्क और एक्टर्स की बढ़ती फीस पर अपनी राय दी. साथ ही सुपरस्टार्स के साथ होने वाले उम्र को लेकर होने वाले भेदभाव पर अपनी बात सामने रखी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा चर्चे में रहती हैं. पिछले काफी समय से बड़े पर्दे पर अमीषा को उनके फैंस देखना चाहते थे. हालांकि उनका इंतजार एक्ट्रेस ने फिल्म 'गदर 2' से खत्म किया. अमीषा को भी एक लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस हासिल हुई जिसे उन्होंने काफी एन्जॉय भी किया.
बॉलीवुड में पे-चेक और बड़े बजट पर बोलीं अमीषा पटेल
हाल ही में अमीषा ने इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई विवादित मुद्दों पर बात की. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पे-चैक भारी फर्क और फिल्मों के आसमान छूते बजट पर अपनी राय रखी. अमीषा का मानना है कि पे-चेक में फर्क थोड़ा कम होना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा, 'एक्टर्स और एक्ट्रेसेज की फीस में ये जो गैप है, वो थोड़ा कम जरूर होना चाहिए. लेकिन ये बात भी आपको माननी पड़ेगी कि एक हीरो ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई लेकर आता है. मगर हां, ये जो इतना फर्क है, उसमें थोड़ी कमी आनी चाहिए.'
अमीषा ने आगे फिल्मों के बढ़ते बजट पर भी अपनी चिंता जाहिर की. एक्ट्रेस का कहना है कि एक्टर्स अपनी फीस की डिमांड पर थोड़ा ध्यान दें ताकि फिल्म पर कोई भारी असर ना पड़े. उन्होंने कहा, 'एक्टर्स को अपनी फीस कम करने की जरूरत है क्योंकि आज के समय में एक फिल्म को बनाना काफी महंगा हो गया है. कभी-कभी एक एक्टर की फीस इतनी ज्यादा होती है, कि एक प्रोड्यूसर को अपनी फिल्म की मेकिंग के साथ समझौता करना पड़ जाता है. इस कारण से प्रोडक्शन वैल्यू पर असर पड़ता है और ऑडियंस को फिल्म उतनी पसंद नहीं आती जैसी उन्होंने बनानी चाही थी.'
बूढ़े हो गए बॉलीवुड सुपरस्टार्स? अमीषा ने दी अपनी राय
अमीषा ने आगे एक्टर्स को फीस से संबंधित सलाह देते हुए कहा, 'अगर एक एक्टर फिल्म के लिए सही फीस की डिमांड करता है, तब जाकर वो एक बेहतर सिनेमा की तरफ ध्यान लगा सकते हैं और इससे उनपर फिल्म की बड़ी सक्सेस का दबाव भी हट जाएगा. क्योंकि फिल्म का बजट आपके कंट्रोल में होगा.'













