
'सुनीता बच्ची जैसी', पत्नी की गलतियों पर गोविंदा ने किया रिएक्ट, कहा- कई बार माफ...
AajTak
कुछ समय पहले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर खूब अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि अब दोनों साथ हैं और एक्टर का कहना है कि उन्होंने सुनीता को उनकी गलतियों के लिए माफ भी कर दिया है.
90s सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा फैंस के फेवरेट हैं. उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई रहती है. लेकिन इसी बीच दोनों की शादी को लेकर भी सवाल पैदा होने लगे थे. दोनों के तलाक की खबरें पिछले दिनों आग की तरह फैली हुई थीं. हालांकि गोविंदा और सुनीता अपने डिवोर्स की खबरों को कई बार खारिज कर चुके हैं. अब इसी बीच गोविंदा ने अपनी पत्नी को लेकर एक बात कही है.
पत्नी सुनीता आहूजा को क्यों गोविंदा ने कहा बच्ची?
हाल ही में गोविंदा, चंकी पांडे के साथ काजोल-ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच' पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी सुनीता को बच्ची कहते हुए उनकी गलतियों पर बात की. एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी ने कई गलतियां की हैं, जिसे उन्होंने और परिवार ने कई बार माफ भी किया है.
गोविंदा ने कहा, 'वो खुद एक बच्ची है. मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वो एक बच्ची हो. सुनीता एक बच्ची जैसी है, लेकिन उसे जो जिम्मेदारियां दी गईं, वो हमारे घर को संभाल पाई क्योंकि वो जैसी है वैसी ही है. वो एक ईमानदार बच्ची है. उसकी बातें कभी गलत नहीं होती, बस वो ऐसी बातें कह देती है जो उसे नहीं कहनी चाहिए.'
गोविंगा ने आगे पत्नी सुनीता के नजरिए पर बात करते हुए कहा, 'पुरुषों के साथ समस्या यह है कि वो उस तरह से नहीं सोच सकते, जिस तरह महिलाएं सोचती हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पुरुष घर चलाता है, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं.' एक्टर से आगे पूछा गया कि जब वो कोई गलती करते हैं, तो क्या उनकी पत्नी सुनीता उसे सुधारने की कोशिश करती हैं? तब गोविंदा ने कहा, 'उन्होंने खुद भी बहुत सारी गलतियां की हैं... मैंने उन्हें और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है.'
पत्नी की गलतियों पर क्या बोले गोविंदा?













