
सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीर ने घरवालों के सामने चारू से किया प्यार का इजहार, दादी मां को आया गुस्सा
AajTak
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं. ऐसे में रिश्ते की प्यार और तकरार की कहानी 'ये रिश्ता ...है' काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
अभीर ने सबके सामने किया अपने प्यार का इजहार
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीर सबके सामने चारू से अपने प्यार का इजहार कर रहा होता है. जबकि घरवाले को लगता था कि अभीर, कियारा से प्यार करता है. ऐसे में सभी अभीर पर गुस्सा करते हैं. पर अभीर अपने इरादे पर अटल है. वह कहता है, वह चारू से प्यार करता है और उससे ही शादी करेगा. तब घर वाले पूछते है तुम तो कियारा से प्यार करते हो और उससे शादी करने वाले थे. तब अभीर कहता है, कियार सिर्फ मेरी वेलविशर है और मेरी चारू की बहन है.
ट्रायंगल लव स्टोरी क्या मोड़ लेगी
बात-बात में ये भी क्लियर होता है कि अभीर ने गलती से कियारा का नंबर चारू के नाम से सेव रखा होता है. ऐसे में वह मैसेज पर तो कियारा से बात करता रहता है, लेकिन प्यार चारू से करता है. जिसके कारण दादी मां को गुस्सा आ जाता है. वह अभीर पर थप्पड़ उठाने लगती है. तब मनीष उसे रोक लेते हैं और कहते हैं तुम हमारे बच्चों के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सकती. अब देखना ये होगा कि अभीर, चारू और कियारा की ट्रायंगल लव स्टोरी आगे जाकर क्या मोड़ लेती है. क्या घर वाले अभीर और चारू के रिश्ते के लिए मानते हैं या नहीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










