
सिल्वर हेयर लुक में पहली बार दिखे 'किंग' खान, सेट से लीक हुई शाहरुख की तस्वीर
AajTak
सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. उनका फिल्म से ऑफिशियल लुक वायरल हुआ है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है.
सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी फिल्म से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट पब्लिकली सामने ना आ पाए. लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा हो पाना मुश्किल है. शाहरुख का फिल्म से ऑफिशियल लुक हर तरफ वायरल हो चुका है.
क्या है 'किंग' में शाहरुख खान का लुक?
शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग फिलहाल पोलैंड में शूट कर रहे हैं. उनके साथ फिल्म की बाकी कास्ट भी शामिल है. दो दिन पहले खुद एक्टर अरशद वारसी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कंफर्म किया था कि वो शाहरुख संग 'किंग' फिल्म में काम कर रहे हैं. हालांकि फिल्म में किसका क्या रोल होने वाला है, इसकी जानकारी अभी भी सबसे छुपाई हुई है. उनके लुक्स को भी कैमरा से दूर रखा गया है.
लेकिन पोलैंड में मौजूद किसी ने शाहरुख का लुक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर मौजूद उनके सभी फैन पेज पर एक्टर की फोटो दिखाई देती है जिसमें उनके ग्रे-कलर के बाल नजर आते हैं. ये फोटो काफी दूर से लिया गया है. लेकिन यूजर्स का दावा है कि ये फोटो 'किंग' के सेट से लिया गया है जिसमें खुद शाहरुख दिखाई दे रहे हैं. यानी फिल्म में शाहरुख एक ऐसे अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसमें उन्हें आज से पहले कभी नहीं देखा गया है.
शाहरुख का लुक वायरल, क्या बोलीं उनकी मैनेजर?
शाहरुख का ये फोटो देखते ही देखते हर तरफ फैल चुका है. कई लोगों का मानना है कि लोग ऐसा करके फिल्म का मजा खराब कर रहे हैं. वो एक्टर के सरप्राइज लुक को बिगाड़ रहे हैं. अब इन्हीं सब वायरल फोटोज पर शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने भी फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से रिक्वेस्ट की है कि वो शाहरुख के वायरल लुक को चारों तरफ ना शेयर करें.













