
'सितारे जमीन पर' से आमिर की धुआंधार वापसी, वीकेंड में हुई शानदार कमाई, 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी है रफ्तार
AajTak
मीन पर' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जैसे तूफान ही खड़ा कर दिया. इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में जिस तरह की कमाई की है उससे आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार वापसी हुई है. इस फिल्म से 9 साल बाद आमिर को एक हिट फिल्म मिलने जा रही है.
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' जो कमाल कर रही है उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. आमिर की फिल्म को पहले ही दिन क्रिटिक्स से जमकर पॉजिटिव रिव्यू मिले और फिल्म देखने के बाद जनता का वर्ड ऑफ माउथ इसके लिए बहुत पॉजिटिव नजर आया. इन शानदार तारीफों का असर शनिवार को फिल्म की कमाई पर दिखा और पहले दिन के मुकाबले 'सितारे जमीन पर' की कमाई दूसरे दिन लगभग दोगुनी हो गई.
शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हुए ये तय था कि संडे को आमिर की फिल्म एक बार फिर दमदार कलेक्शन करेगी. लेकिन 'सितारे जमीन पर' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जैसे तूफान ही खड़ा कर दिया. इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में जिस तरह की कमाई की है उससे आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार वापसी हुई है. इस फिल्म से 9 साल बाद आमिर को एक हिट फिल्म मिलने जा रही है. आइए बताते हैं कि इस वीकेंड 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका किया.
तीन दिन में करीब तीन-गुना बढ़ी कमाई 'सितारे जमीन पर' उस तरह की फिल्म नहीं है जिसका स्केल बहुत बड़ा होता है और पैकेजिंग एक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर की तरह की जाती है. ये एक खूबसूरत मैसेज देने वाली, मीडियम बजट फिल्म है जिसमें आमिर खान लीड किरदार निभा रहे हैं. आमिर की पिछली दो फिल्में बहुत बड़ी फ्लॉप रही हैं इसलिए भी उनकी नई फिल्म सिर्फ कंटेंट के भरोसे थी. 'सितारे जमीन पर' के रिलीज होने से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ये 8 करोड़ के आसपास ओपनिंग कलेक्शन करने वाली है.
मगर शुक्रवार को जब फिल्म की तारीफें आनी शुरू हुईं और सुबह के शोज से जनता का पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया तो फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी. शुक्रवार का दिन 'सितारे जमीन पर' ने 10.70 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खत्म किया. फिल्म की परफॉरमेंस पर तारीफों का असली असर शनिवार को नजर आया और दूसरे दिन इसकी कमाई ऑलमोस्ट डबल हो गई. शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 19.90 करोड़ हुआ.
दो दिन में जनता को यकीन हो गया कि आमिर इस बार अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सोशल मैसेज के साथ एंटरटेन करने वाली दमदार फिल्म लेकर आए हैं. जनता के इस भरोसे का कमाल ये है कि ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान फिल्म का संडे कलेक्शन 28 करोड़ के आसपास आंक रहे हैं. यानी तीन दिनों में 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन लगभग तीन गुना हो गया. पहले वीकेंड में 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस से करीब 58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
आमिर के टॉप वीकेंड कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर आमिर के नाम कई तगड़े रिकॉर्ड हैं. उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से आई थी और ये बॉलीवुड में पहली 50 करोड़ की ओपनिंग थी. तुलना करें तो आमिर की सबसे बड़ी ओपनिंग, 'सितारे जमीन पर' की ओपनिंग से 5 गुना ज्यादा थी. लेकिन तीन दिनों में आमिर की फिल्म ने क्या कमाल किया है इसका सबूत एक अलग रिकॉर्ड है.













