
सिंगर टेलर स्विफ्ट की सगाई पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मैसेज, सुनकर हैरान हुए फैन्स
AajTak
अमेरिकन पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर ट्रैविस केल्स से सगाई कर अपने फैंस को खुश कर दिया है. ट्रैविस ने एक खूबसूरत गार्डन में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया, जिसे टेलर ने स्वीकार कर लिया. ऐसे में टेलर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शुभकामनाएं दीं.
दुनियाभर के म्यूजिक लवर्स की फेवरेट पॉप आर्टिस्ट टेलर स्विफ्ट की सगाई हो गई है. टेलर को उनके बॉयफ्रेंड और अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर ट्रैविस केल्स ने बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. फूलों से सजे गार्डन में ट्रैविस ने टेलर से वो सवाल किया, जिसका इंतजार टेलर स्विफ्ट के साथ-साथ उनके करोड़ों फैंस भी सालों से कर रहे हैं. और टेलर ने हां कह दी. दोनों की सगाई को लेकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. सभी अपनी फेवरेट टेलर स्विफ्ट के लिए खुशी के आंसू बहा रहे हैं.
डोनाल्ड ने दी स्विफ्ट को दुआएं
टेलर स्विफ्ट के खिलाफ हमेशा ट्वीट करने वाले और उन्हें खरी-खरी सुनाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बड़ी खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. डोनाल्ड यूं तो टेलर को बिल्कुल पसंद नहीं करते. साथ ही अक्सर उनके लिए नफरत भरे ट्वीट करते हैं. लेकिन सिंगर की खुशी में अब ट्रंप भी शामिल हुए हैं.
उन्होंने वाइट हाउस कैबिनेट में हुई मीटिंग के दौरान टेलर और ट्रैविस की सगाई पर अपना रिएक्शन दिया. कैबिनेट मीटिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने ट्रंप से टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई पर उनके विचार पूछे. इसपर ट्रंप ने कहा, 'मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.'
मंगेतर ने बनवाई खास रिंग
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स ने 26 अगस्त को अपनी सगाई का ऐलान किया था. सिंगर ने प्रपोजल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारी इंग्लिश टीचर और तुम्हारे जिम टीचर की शादी हो रही है.' इस पोस्ट में टेलर ने अपनी बड़ी-सी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की. जानकारी के मुताबिक, केल्स ने अर्टिफेक्स फाइन ज्वेलरी ब्रांड के किंड्रेड लुबेक संग मिलकर मंगेतर टेलर स्विफ्ट की डिजाइन की है. उन्होंने ब्रिलिएंट-ओल्ड माइन डायमंड रिंग के साथ टेलर को प्रपोज किया, जिसके किनारे राउंड थे. इस रिंग के बड़े और खूबसूरत डायमंड को येलो गोल्ड में जड़ा गया है और इसकी साइड में कुछ लिखा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









