
सिंगर जुबिन की मौत का असली कारण आया सामने, असम सीएम ने खुद किया खुलासा
AajTak
सिंगर जुबिन गर्ग का शुक्रवार के दिन अचानक निधन हुआ. वो समंदर में स्कूबा डाइविंग करने गए थे, जहां उनके साथ हादसा हुआ. अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन की मौत का असली कारण साझा किया है.
'या अली' और 'दिल तू ही बता' जैसे हिट बॉलीवुड गाने देने वाले सिंगर जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने शुक्रवार 19 सितंबर के दिन सिंगापुर में अपनी अंतिम सांस ली. जुबिन स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हुए थे. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, ये स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं थी. लेकिन अब असम के सीएम ने खुद उनकी मौत का कारण बताया है.
कैसे हुई थी जुबिन गर्ग की मौत?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है, 'सिंगर जुबिन की मौत डूबने से हुई, ऐसा सिंगापुर सरकार द्वारा जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट में बताया गया है.' जुबिन का पार्थिव शरीर 20 सितंबर के दिन सिंगापुर से दिल्ली आया था. जिसे 21 सितंबर के दिन असम लाया गया.
सिंगर का पार्थिव शरीर जैसे ही असम के शहर गुवाहाटी पहुंचा, सकड़ों पर फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर कोई जुबिन को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंच गया. उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल हुआ. वो सिंगर के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगीं. जुबिन की याद में असम की कैबिनेट मिनिस्ट्री ने भी एक मिनट का मौन रखा.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ये भी बताया कि जुबिन का अंतिम संस्कार 23 सितंबर के दिन पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करके भी लिखा, 'ज़ुबिन गर्ग के परिवार से बातचीत के बाद असम कैबिनेट ने गुवाहाटी के पास कमरकुची में 10 बीघा जमीन देने की मंजूरी दी है, जहां हमारे प्यारे जुबिन को 23 सितंबर को अंतिम विश्राम दिया जाएगा.'
क्यों असम की जनता को इतने प्यारे हैं जुबिन गर्ग?













