
साइकिल या 6 सीट वाली बाइक? आनंद महिंद्रा हुए हैरान, कहा- जो भी है गजब है...
AajTak
भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक युवक का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में युवक छह सीटों वाली एक गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है, जिसका बेसिक डिजाइन बाइक से मिलता-जुलता है.
देश के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं, जो वायरल हो जाता है. आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर से बेहद ही शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. महिंद्रा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें एक शख्स जुगाड़ गाड़ी के साथ नजर आ रहा है. अब बात जब गाड़ी की हो, तो आनंद महिंद्रा बिना कुछ कहे बैगर कैसे रह सकते हैं. तो उन्होंने वीडियो को शेयर गाड़ी डिजाइन करने वाले की जमकर तारीफ की है. उनका ट्वीट ट्विटर पर वायरल हो गया है.
बाइक या रिक्शा?
आनंद महिंद्रा भारतीय टैलेंट को प्रोत्साहित करते रहते हैं. इस बार जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है. उसमें एक शख्स खास तरह की बाइक-ऑटो रिक्शा चलाता हुआ नजर आ रहा है. इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक रिक्शा या बाइक कहा जा सकता है. लेकिन इसकी साइज को देखकर आप इन दोनों में से कुछ भी कहने से पहले एक बार सोचेंगे. क्योंकि इस खास तरह की गाड़ी पर छह लोगों की बैठने की सीट है.
इसमें एक सीट ड्राइवर की और बाकी पांच सीटों पर लोग बैठ सकते हैं. ये गाड़ी सिर्फ दो टायर पर चलती है. इस वजह से बाइक की तरह लग रही है. इसका बेसिक डिजाइन बाइक की तरह ही है, लेकिन लोगों की बैठने की क्षमता की वजह से इसे रिक्शा कहा जा सकता है.
सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलेगी
वीडियो में युवक ने इस गाड़ी को बनाने में आई लागत के बारे में भी बताया है. युवक बताता है कि गाड़ी को बनाने में 12 हजार रुपये का खर्च आया है. इसे चार्ज करने में 10 रुपये का खर्च आता है और ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकती है. इस अनोखे जुगाड़ गाड़ी की आनंद महिंद्रा ने जमकर तारीफ की और कहा कि ये आइडिया ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना सकता है.













