
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के पुराने उस्ताद हैं अजय देवगन की 'रेड 2' के डायरेक्टर, तलाश रहे हैं एक हिट
AajTak
'रेड 2' के ट्रेलर में दोनों का काम दमदार नजर आ रहा था और कहानी भी एंगेजिंग लग रही है. क्या आपको पता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें इन डायरेक्टर साहब का नाम अचानक से याद नहीं आता क्योंकि वो खुद काफी कम दिखते हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर और ट्रेलर से तो फैन्स ने इस फिल्म के लिए काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था. अब एडवांस बुकिंग में भी फिल्म सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. अजय देवगन जहां इस फिल्म में फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके सामने रितेश देशमुख इस बार नेगेटिव रोल में दिख रहे हैं.
'रेड 2' के ट्रेलर में दोनों का काम दमदार नजर आ रहा था और कहानी भी एंगेजिंग लग रही है. क्या आपको पता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? अगर आपको अचानक से ये फैक्ट ना ध्यान आए, तो टेंशन लेने की बात नहीं है. सिर्फ आप ही नहीं, बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें इन डायरेक्टर साहब का नाम अचानक से याद नहीं आता क्योंकि वो खुद काफी कम दिखते हैं. मगर इन्होंने कुछ कमाल की फिल्में बनाई हैं जिनमें से ऑरिजिनल 'रेड' भी एक है. और उनकी लगभग सभी फिल्में खूब देखी गई हैं.
पहली ही फिल्म से कर दिया था दर्शकों को सरप्राइज 'रेड 2' डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की फिल्म है. 'ब्लैक फ्राइडे' और 'नो स्मोकिंग' जैसी फिल्मों पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के असिस्टेंट रह चुके राज कुमार, अपनी इंस्पिरेशन राम गोपाल वर्मा को मानते हैं.
उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू फिल्म 'आमिर' (2008) से किया था, जिसके हीरो राजीव खंडेलवाल थे. पहली ही फिल्म में उन्होंने सस्पेंस भरी कहानी से जनता को बांधकर रखा और ऐसा थ्रिलिंग एक्सपीरियंस दिया कि ये छोटे बजट की फिल्म ना सिर्फ सरप्राइज हिट साबित हुई, बल्कि कई क्रिटिक्स ने इसे साल की बेस्ट फिल्म भी माना.
रियल लाइफ पर बेस्ड कहानियां और थ्रिलर प्लॉट के उस्ताद 'नो वन किल्ड जेसिका' (2013) में उन्होंने रियल लाइफ कहने को जितने रियल अंदाज में पर्दे पर उतारा उसने एक बार फिर जनता को इम्प्रेस कर दिया. विद्या बालन और रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म उनके लिए एक बड़ी हिट बनकर आई. 2013 में राज कुमार गुप्ता ने इमरान हाशमी और विद्या बालन के साथ एक बैंक रॉबरी पर बेस्ड कॉमेडी थ्रिलर 'घनचक्कर' पर हाथ आजमाया.
दिलचस्प आईडिया वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली मगर आज भी ये फिल्म देखने पर आप इसके आईडिया से जरूर इम्प्रेस हो सकते हैं. 5 साल बाद उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'रेड' से वापसी की जिसने ऑडियंस को बहुत इम्प्रेस किया. ये राज कुमार गुप्ता की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी. 2019 में उनकी वो फिल्म थिएटर्स में पहुंची जिसे बनने में करीब 6 साल का वक्त लगा था, अर्जुन कपूर स्टारर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड'.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










