
'सलमान ने 10, गोविंदा ने चार्ज किए 5 करोड़, तुम सिर्फ टांग दिखा रहे हो', जब भड़के थे डेविड धवन
AajTak
फिल्म मेकर डेविड धवन कमर्शियली हिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ काम कर चुके राइटर आलोक उपाध्याय ने बताया कि कैसे वो ए-लिस्ट एक्टर्स को दिए हर एक पैसे को वसूलना जानते हैं. पार्टनर फिल्म के दौरान उन्हें ऐसी ही एक बात पर गुस्सा भी आ गया था.
राइटर आलोक उपाध्याय ने फिल्म मेकर डेविड धवन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान-गोविंदा स्टारर पार्टनर फिल्म में भी वो उनके साथ काम कर चुके हैं, हाल ही में उन्होंने इसका एक्सपीरियंस शेयर किया. आलोक ने बताया कि कैसे डेविड धवन अपने ए-लिस्ट स्टार्स को दिया एक-एक पैसा वसूल कर लेते हैं. वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो एक्टर्स की छोटी-सी गलती भी बर्दाश्त नहीं करते. उन्होंने सलमान-गोविंदा से भी अपना काम निकलवा लिया था.
काम निकलवाना जानते हैं डेविड धवन
आलोक ने कहा कि अगर एक्टर ठीक से एक्टिंग न करे तो डेविड सर घबरा जाते थे. आलोक ने ये भी बताया कि डेविड धवन हमेशा ये ध्यान रखते थे कि फिल्म में बड़े सितारों की पॉपुलैरिटी का पूरा फायदा कैसे उठाया जाए. उन्होंने लाइट्स कैमरा मस्ती से बातचीत में कहा कि, 'डेविड धवन एक कमर्शियल सिनेमा के निर्देशक के तौर पर दर्शकों की सभी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. जब वो शूटिंग करते थे, तो उनके दिमाग में डायरेक्शन के साथ-साथ एडिटिंग और फिल्म के बाकी हिस्सों की प्लानिंग भी चलती रहती थी. उन्हें सिनेमा की बहुत गहरी समझ है. उनका फोकस हमेशा यही रहता था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से और बेहतर कैसे बनाया जाए.'
सलमान-गोविंदा से वसूले करोड़ों
पार्टनर फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए आलोक ने बताया कि जब सलमान खान और गोविंदा फिल्म के गाने 'सोनी दे नखरे' की शूटिंग कर रहे थे, तब एक मजेदार बात हुई. उन्होंने कहा कि, ''उस गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने 2-3 लंबे शॉट्स प्लान किए थे. तभी डेविड साहब मेरे पास आए और बोले, 'एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है, दूसरा 5 करोड़, यानि कुल 15 करोड़ सामने खड़े हैं, और कैमरा सिर्फ उनके पैर दिखा रहा है. गोविंदा और सलमान दोनों के क्लोज-अप शॉट लो.''
कोरियोग्राफर की लगाई डांट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










