
सलमान ने शेयर किया दोस्त शाहरुख का नया एड, एक्टर बोले- 'अभी भी प्यार का बंधन है'
AajTak
मगर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इसमें जरा पीछे चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक एड में इस बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे वे अपने साथी कलाकारों से पीछे चल रहे हैं. अब सलमान खान ने शाहरुख का एक दूसरा एड शेयर कर दिया है जो आपको करण अर्जुन फिल्म की याद ताजा करा सकता है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब कोरोना काल के बाद से काफी कुछ बदल गया है. अब सिनेमा सिर्फ थियेटर तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दुनियाभर के कलाकारों के लिए एक बड़े अवसर के तौर पर सामने आया है. आज बॉलीवुड के छोटे से लेकर बड़े सितारे, सभी अपनी मौजूदगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं. मगर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इसमें जरा पीछे चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक एड में इस बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे वे अपने साथी कलाकारों से पीछे चल रहे हैं. अब सलमान खान ने शाहरुख का एक दूसरा एड शेयर कर दिया है जो आपको करण अर्जुन फिल्म की याद ताजा करा सकता है. Hmmm Swagat nahi karoge @iamsrk ka?#SiwaySRK pic.twitter.com/fywtZ6UnYI













