
सलमान खान ने माना- मैंने गलतियां की हैं लेकिन सॉरी कहा, फिर दोहराया नहीं
AajTak
कबीर बेदी इन दिनों अपनी बायोग्राफी के चलते सुर्खियों में हैं. इसमें कबीर बेदी ने अपनी शादी और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. कबीर बेदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं. उनके नाम कई हिट फिल्में हैं. कबीर बेदी ने टीवी पर भी काम किया है.
सलमान खान हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्टर कबीर बेदी संग लाइव आए. कबीर बेदी ने आटोबायोग्राफी Stories I Must Tell: The Emotional Life of an Actor के बारे में सलमान खान से बात की. इस दौरान दबंग खान ने अपनी जिंदगी में की गई गलतियों पर बात की.More Related News













