
सलमान खान के लिए अशनीर ग्रोवर के फिर बदले सुर, बोले- फालतू का पंगा लेकर अपना...
AajTak
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अशनीर एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के सवाल पर जवाब दे रहे हैं कि फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया.
बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक इंडिया' के जज रह चुके असनीर ग्रोवर बीते साल 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर गेस्ट आए थे. यहां इनकी मुलाकात सलमान खान के साथ हुई थी. स्टेज पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने के मिली थी. सलमान ने कहा था कि वो अशनीर से पहले नहीं मिले. क्योंकि जिस तरह से अशनीर ने सलमान को लेकर बातें बनाई थीं, वो दबंग खान को कुछ खास पसंद नहीं आई थीं. ऐसे में सलमान ने अशनीर से क्लियर कट अपनी बात बोलते हुए उन्हें सच्चाई से रूबरू कराया था. उस समय अशनीर, चुप खड़े रहे और सलमान को जवाब नहीं दिया. न ही अपना पक्ष रखा.
अशनीर ने साधा सलमान पर निशाना बाद में शो से आने के बाद उन्होंने कई बार सलमान पर तीखा वार किया था. अब क्योंकि अशनीर का शो आ रहा है तो एक बार फिर से इनके बोल कुछ बदलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अशनीर एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के सवाल पर जवाब दे रहे हैं कि फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अबे, नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था? तुमने मुझे क्यों फोन किया था?
"और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कम्पनी के ब्रैंड एम्बेस्डर हो तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रैंड एम्बेस्डर बन गए. मैं भी कमिनो की तरह ही कम्पनी चलाता था. सब कुछ मेरे माध्यम से जाना था."
बता दें कि अशनीर एक पॉडकास्ट में आए थे, जहां उन्होंने बताया था कि जब वो सलमान से मिले थे तो उनके साथ फोटो क्लिक कराने से चूक गए थे. इस बात का सबूत भी वो अपने पास नहीं रख सके. पर सलमान से जब अशनीर मिले थे तो उनसे माफी मांगी थी. पर बाद में अचानक से इनके सुर फिर बदल गए.
सलमान ने किया था पहचानने से इनकार रियलिटी शो के स्टेज पर जब अशनीर आए थे तो सलमान ने कहा था- मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं. मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था, लेकिन जब आपका वो वीडियो देखा तो आपका चेहरा मुझे याद आया. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं, तब भी जब हम वहां नहीं हैं.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











