
सलमान खान का कमाल...'सिकंदर' की रिलीज से पहले ही फिल्म 80% बजट कर लिया कवर
AajTak
सलमान के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आती दिख रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के नॉन थिएटर यानी ओटीटी, टीवी राइट्स की एक बड़ी डील साइन की है जिससे फिल्म के कुल बजट का 80% कवर हो चुका है.
सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम बॉलीवुड में सबसे बड़ा है. उनकी फिल्में थिएटर्स में चलेगी या नहीं, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने प्रोड्यूसर्स की जेब भरने में कभी पीछे नहीं हटे हैं और इस बात का प्रूफ उनकी पिछली फिल्में देती हैं. सलमान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. फिल्म की रिलीज ईद के मौके पर रखी गई है लेकिन रिलीज से पहले ही इसने एक बड़ा धमाका कर डाला है.
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स की हुई बड़ी डील
सलमान पिछले 6 साल से ज्यादा समय से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं डिलीवर कर पा रहे हैं. लेकिन उनकी फिल्में कमाई के मामले में हमेशा शानदार परफॉर्म करती आई हैं. फिर चाहे वो फिल्म रिलीज से पहले हो या उसके बाद. अब सलमान के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आती दिख रही है.
न्यूज वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के नॉन थिएटर यानी ओटीटी, टीवी राइट्स की एक बड़ी डील साइन की है. उन्होंने इसके डिजिटल, सैटलाइट और म्यूजिक राइट्स 165 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यानी वो फिल्म के बजट का करीब 80% इस डील से कवर कर चुके हैं. खबर ये भी है कि ये डील फिल्म के थिएटर परफॉरमेंस के हिसाब से और भी बड़ी हो सकती है.
देखें फिल्म का टीजर:
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स जहां नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. तो वहीं इसके टीवी राइट्स जी ने 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके म्यूजिक राइट्स भी 30 करोड़ रुपये में जी म्यूजिक कंपनी ने खरीद लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर 'सिकंदर' थिएटर्स में शानदार परफॉर्म करके 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है, तो ओटीटी डील 100 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











