
सनी देओल संग लिपलॉक करने से झिझकीं जूही चावला, कर दिया था इनकार, जब कहा- मेरे कॉन्ट्रेक्ट में...
AajTak
जूही चावला और सनी देओल ने 1993 की फिल्म लुटेरे में साथ काम किया था, जिसमें उनका एक लिपलॉक सीन काफी चर्चित रहा. जूही को इस सीन को करने में शुरुआत में झिझक थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे पूरा किया. प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने बताया कि यह सीन फिल्म की कहानी के लिए जरूरी था और इसे कई कैमरों से एक ही टेक में शूट किया गया.
जूही चावला और सनी देओल ने डर के अलावा लुटेरे (1993) फिल्म में भी साथ काम किया है. आमिर खान के अलावा जूही की जोड़ी को सनी के साथ भी पसंद किया जाता था. लुटेरे में सनी और जूही का लिपलॉक सीन था जिसे करने से पहले तो एक्ट्रेस हिचक रही थीं. लेकिन फिर जब बहाने बनाने के बाद उन्होंने इसे किया तो मेकर्स के लिए ये एक मजेदार किस्सा बन गया.
शर्ट पहनकर सनी संग रोमांटिक हुई थीं जूही
इस बारे में प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने बात की और बताया कि कैसे उस किसिंग सीन पर जूही की बातें सुनकर तब अजीब लगा था लेकिन आज हंसी आती है.
सुनील ने बताया, “मैं लूटेरे को जूही चावला के करियर की कम आंकी गई लेकिन बहुत अहम फिल्म मानता हूं. मैंने उनकी लॉन्च फिल्म सल्तनत (1986) और कयामत से कयामत तक (1988) दोनों डिस्ट्रीब्यूट की थीं. जूही में बहुत पोटेंशियल था, इसलिए हमने उन्हें लूटेरे में कास्ट किया.” लेकिन जूही को इस फिल्म में हीरोइन की ज्यादा मॉडर्न और वेस्टर्न इमेज को लेकर थोड़ी चिंता थी.
बॉलीवुड बबल से उन्होंने बताया, “फिल्म में एक बीच पर फिल्माया गया गाना था—‘मैं तेरी रानी तू राजा’—जिसमें उन्हें सिर्फ एक शर्ट पहनकर भीगना था. जूही को इसे लेकर कुछ झिझक थी. इस बीच दिव्या भारती उभर रही थीं. वह भी फिल्म करना चाहती थीं. पर मुझे लगा कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठेंगी. इसलिए धर्मेश और मैंने जूही को ही चुना. फिर जूही फिल्म में शामिल हो गईं.”
किसिंग सीन ना करने के लिए बनाया बहाना













