
सनी के बेटे ने की धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित, रो पड़े बॉबी देओल Video
AajTak
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को देहांत हो गया था. अब परिवार ने उनका अस्थि विसर्जन किया. इसका वीडियो सामने आया, जहां सनी के साथ बॉबी, करण सभी नजर आए. इस मौके पर सभी भावुक होते दिखे.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र हमेशा के लिए अपनी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया. देओल परिवार ने बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार में गंगा नदी में दिवंगत एक्टर की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ प्रवाहित कीं. सनी देओल, बॉबी देओल के साथ करण देओल और परिवार के बाकी सदस्य भी यहां मौजूद दिखे. सभी इस दौरान भावुक नजर आए.
धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन
देओल परिवार का धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन करते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें वो सभी एक वीआईपी घाट पर धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करते दिख रहे हैं.
वीडियो में देओल परिवार के सदस्य सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. अस्थि विसर्जन के दौरान वो साफ तौर पर भावुक थे और एक-दूसरे को गले लगाते भी दिखे. देओल परिवार हरिद्वार के पिलिभीत हाउस पहुंचे थे, जो गंगा नदी के किनारे स्थित 100 साल पुरानी हवेली है, जहां वो आखिरी संस्कार करने आए थे. यही वो होटल था जहां धर्मेंद्र की अस्थियां रखी गई थीं. अस्थि विसर्जन के बाद परिवार तुरंत होटल से निकलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया.
वीडियो में पोते करण अस्थियों को नदी में विसर्जित करते दिखे. वहीं सनी बॉबी और करण को गले लगाकर संभालते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र का जाना परिवार के लिए गहरी क्षति है.
खबर थी कि, मंगलवार को भी परिवार हरिद्वार पहुंचा था अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए. वायरल वीडियो में सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते दिखे थे.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











