
सत्या नडेला के बेटे Zain Nadella का 26 की उम्र में निधन, म्यूजिक से था बेहद लगाव
AajTak
Jain Nadella के असामयिक निधन से पूरा कॉरपोरेट जगत शॉक्ड है. नडेला जन्म से Cerebral Palsy नामक बीमारी से ग्रसित थे. सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला अपने बेटे के बारे में बात करते हुए नहीं थकते थे.
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का 26 साल की आयु में निधन हो गया. इस खबर से पूरा कॉरपोरेट जगत शॉक्ड रह गया है. जैन सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित थे. आइए जानते हैं कि जैन नडेला का व्यक्तित्व कैसा था और वह किन चीजों को पसंद करते थे.
More Related News













