
सतीश शाह के जाने से इमोशनल हुआ ऑनस्क्रीन बेटा, बोला- जिंदगी का सबसे मुश्किल पल...
AajTak
एक्टर सतीश शाह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. पूरी इंडस्ट्री शॉक में है. ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने सतीश शाह के लिए इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये समय उनके लिए काफी मुश्किल है.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. काजोल, करण जौहर, फराह खान, आर माधवन समेत पीएम मोदी तक ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताया है. पोस्ट लिखी है. सिर्फ इतना ही नहीं, सतीश के ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने भी इमोशनल नोट लिखकर एक्टर को याद किया है.
राजेश ने लिखी पोस्ट सतीश शाह और राजेश कुमार शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का हिस्सा थे. राजेश ने रोशेश साराभाई का रोल अदा किया था. सतीश शाह, इनके पिता इंद्रवदन साराभाई के रोल में नजर आए थे. राजेश ने अपने नोट में लिखा है कि वो सतीश को रियल लाइफ में एक पिता के रूप में ही देखते थे. साथ ही राजेश ने फैन्स से सतीश के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की है.
राजेश ने लिखा- मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है. मैं अबतक प्रोसेस नहीं कर पा रहा हूं कि सतीश जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैं अभी के लिए सिर्फ यही कह सकता हूं कि सतीश जी मेरे लिए पिता समान थे, जिन्हें मैंने खो दिया है. वो ह्यूमर और लाइफ से भरे हुए इंसान थे. हर चीज को उन्होंने चैलेंज किया है.
बतौर एक्टर, उन्होंने अपना नाम बनाया और नाम की छाप भी अब वो लोगों पर छोड़ गए हैं. इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा, बहुत ही बड़ा लॉस है. और हमारी साराभाई फैमिली के लिए भी. उनके लिए हम सभी को मिलर प्रार्थना करनी चाहिए. आप सभी से गुजारिश करूंगा कि उन्हें अपनी प्रार्थना का हिस्सा जरूर बनाएं.
सतीश ने किया कई फिल्म-टीवी शो में काम सतीश शाह को मशहूर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से पहचान मिली. उनका जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था. सतीश ने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की थी.
साल 1972 में सतीश ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'भगवान परशुराम' से की थी. इसके बाद 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों', 'विक्रम बेताल' जैसी फिल्मों में वो नजर आए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










