
संजय दत्त का जेल में रहकर टूटा था 'अहंकार', आम कैदी बनकर ली कई सीख
AajTak
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी 'रोलर कोस्टर राइड' से कम नहीं रही. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के लिए संजय दत्त को आरोपी करार किया गया था. इन्हें पुणे की यरवदा जेल में रखा गया. इन्होंने करीब पांच साल जेल में सजा काटी, लेकिन अच्छे बर्ताव के कारण इन्हें आठ महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी 'रोलर कोस्टर राइड' से कम नहीं रही. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के लिए संजय दत्त को आरोपी करार किया गया था. इन्हें पुणे की यरवदा जेल में रखा गया. इन्होंने करीब पांच साल जेल में सजा काटी, लेकिन अच्छे बर्ताव के कारण इन्हें आठ महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था.
जेल नियमों के अनुसार, हर कैदी को उसके अच्छे बर्ताव के लिए हर महीने में 7 दिन की सजा माफ की जाती है. 1993 में संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट केस में अरेस्ट किया गया था. इस दौरान एजेंसियों ने संजय से पूछताछ की थी. रेडिफ मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने बताया था, "दिसंबर 1991 में मैंने अभिनेता-निर्माता-निर्देशक फिरोज खान को यलगार के लिए डेट्स दी थीं. फिरोज खान पूरी यूनिट को शूट के लिए दुबई लेकर गए थे. शूटिंग के दौरान ही फिरोज खान ने दाऊद इब्राहिम के साथ मेरा परिचय करवाया था."

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











