
'संघर्ष' में अपना ही लिखा गाना भूल चुके थे समीर, जावेद अख्तर ने गाने के लिए मुकेश भट्ट को दिया था ताना
AajTak
'संघर्ष' तो कल्ट बनी ही, फिल्म का एक गाना भी हमेशा के लिए आइकॉनिक बन गया. 'मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो' शब्दों से शुरू होने वाला ये गाना सोनू निगम की आवाज में था. इसे कंपोज किया था 90s की यादगार कंपोजर जोड़ी जतिन-ललित ने और लिरिक्स लिखे थे समीर ने.
अपने रूटीन किरदारों से बहुत अलग रोल में दिख रहे अक्षय कुमार. अंदर से घबराई-बाहर से मजबूत बनती कॉप के रोल में प्रीति जिंटा. और आज तक लोगों की नींद उड़ा रहे भयानक विलेन के रोल में आशुतोष राणा की फिल्म 'संघर्ष' (1999) 90s के दौर की यादगार फिल्मों में से एक है. तनुजा चंद्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोग उस दौर की ट्रेंड से बिल्कुल हटकर बनी थ्रिलर की तरह याद रखते हैं. इस फिल्म की एंडिंग और खासकर आशुतोष के किरदार ने कितने ही लोगों हमेशा के लिए डराकर रख दिया था.
'संघर्ष' को धीरे-धीरे एक कल्ट का दर्जा तो मिला ही, मगर वक्त के साथ फिल्म का एक गाना भी हमेशा के लिए आइकॉनिक बन गया. 'मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो' शब्दों से शुरू होने वाला ये गाना सोनू निगम की आवाज में था. इसे कंपोज किया था 90s की यादगार कंपोजर जोड़ी जतिन-ललित ने और लिरिक्स लिखे थे समीर ने. अगर आप के खून में 90s के दौर का नॉस्टैल्जिया रत्ती भर भी है तो आपको इस गाने की पॉपुलैरिटी का पूरा अंदाजा होगा. लेकिन ये बात आपको हैरान कर देगी कि ऐसा आइकॉनिक गाना लिखने वाले समीर, बाद में खुद भूल गए थे कि उन्होंने ही ये गाना लिखा है.
इस गाने के चक्कर में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट को जावेद अख्तर से उनके ट्रेडमार्क स्टाइल में ऐसा ताना मिला था कि शायद ही वो कभी भूलें! आइए बताते हैं इस गाने से जुड़े कुछ मजेदार किस्से, लेकिन उससे पहले 'संघर्ष' के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट के बारे में एक बात समझ लेना बहुत जरूरी है- पैसे निकालने के मामले में उनकी मुट्ठी बहुत टाइट है! शायद यही वजह है कि वो 'आशिकी', 'सड़क' और 'गुलाम' जैसी फिल्में बना पाए जिन्होंने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की.
पैसे के मामले में ऐसे हैं मुकेश भट्ट पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने कई इंटरव्यूज में एक किस्सा सुना चुके हैं कि कैसे उन्हें फिल्म लिखने का पहला मौका डायरेक्टर महेश भट्ट ने दिया था. लेकिन उनके भाई, प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट पैसे खर्च करने के मामले में बहुत पत्थर दिल थे और फिल्म पर काम शुरू करने के बावजूद अनुराग की जेब खाली ही थी.
अनुराग बताते हैं कि एक दिन उन्हें गुस्सा आ गया और वो महेश भट्ट से जाकर बोले 'आपके ऑफिस में काम करने से अच्छा मैं कारपेंटर बन जाऊंगा.' महेश के भाई मुकेश भी वहीं पर थे तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. लेकिन जब अनुराग जाने लगे तो महेश भट्ट उनके पीछे-पीछे नीचे आकर बोले, 'कभी मत बदलना' और उनके हाथ पर 10 हजार रुपये रख दिए. उस समय ये रकम बहुत बड़ी होती थी.
मुकेश भट्ट से पैसे निकलवाने को लेकर एक अवॉर्ड शो में उनपर एक जोक भी किया गया था. ये जोक कुछ इस तरह था-'2013 में आई 'आशिकी 2' ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. 2030 में जब 'आशिकी 3' 1000 करोड़ का बिजनेस करेगी, मुकेश जी तब भी इसका बजट केवल 16 करोड़ ही रखेंगे!'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









