
श्रीलंका में हाहाकार, 500 रुपये लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल 450 रुपये के पार
AajTak
श्रीलंका में ईंधन (Fuel) का संकट गहरा गया है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खबर है कि श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमत में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) के सामने हर दिन नई मुश्किलें खड़ी हो जा रही हैं. विदेशी मुद्रा की भारी कमी की वजह से श्रीलंका अपने नागरिकों के लिए जरूरी चीजों का आयात नहीं कर पा रहा है. इस वजह से ईंधन (Fuel) का संकट गहरा गया है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खबर है कि श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बैंकिंग और लॉजिस्टिक समस्याओं की वजह से तेल का शिपमेंट श्रीलंका नहीं पहुंच सका है.
470 रुपये लीटर पेट्रोल
ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 460 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. ईंधन बेचने वाली सरकारी रिफाइनरी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (CPC) ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रविवार रात दो बजे से लागू हो गई है. श्रीलंकाई सरकार ने ईंधन संकट के कारण आवाजाही को कम करने के लिए स्कूलों के साथ-साथ गैर-जरूरी सरकारी संस्थानों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था.
श्रीलंका नहीं पहुंच पाया तेल
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी नागरिकों से आग्राह किया था कि वे ईंधन का इस्तेमाल संयमित तरीके से करें. श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने बीते दिनों वाहन चालकों से ईंधन की हो रही कमी के लिए माफी मांगी थी. ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा (Kanchana Wijesekera) ने कहा था कि पिछले सप्ताह आने वाले तेल के शिपमेंट नहीं पहुंचे हैं. बैंकिंग समस्याओं की वजह से आने वाले सप्ताह में भी तेल श्रीलंका नहीं पहुंच पाएंगे.
रूस से तेल खरीदने की कोशिश













